Monday, 20 May 2024

शराब तस्कर की पुलिस हिरासत में मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में…

शराब तस्कर की पुलिस हिरासत में मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए तस्कर की पुलिस हिरासत में मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए गए है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला उप मजिस्ट्रेट दादरी को इस मामले की जांच सौंप दी है।

Noida News

उप जिला मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 मार्च 2024 को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा अभियुक्त तनवीर पुत्र मोसीन निवासी ग्राम भानसिया थाना महलगांव जिला अररिया बिहार हाल पता कारि का मकान गली नंबर-35 ग्राम छलैरा सेक्टर-44 थाना को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

इलाज के दौरान हुई थी मौत

थाना सेक्टर-39 में तनवीर (उम्र 35 वर्ष) को  20 मार्च 2024 की सुबह लगभग 4:20 बजे हवालात में पेट दर्द की शिकायत होने के कारण नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से रैफर होकर हायर सेंटर सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में ले जाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में तनवीर की मौत हो गई थी। उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा उन्हें जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

20 मई तक दे सकते है बयान

उन्होंने सर्व साधारण का आह्वान किया है कि यदि उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा कोई व्यक्ति अपना मौखिक या लिखित साक्ष्य बयान देना चाहता है तो वह 20 मई 2024 तक उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

नोएडा में बढ़ा लू का प्रकोप, जिला प्रशासन ने एडवाइजरी की जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post