एक क्लिक में जानें नोएडा की सभी प्रमुख ख़बरें, 10 जून के अखबारों से

Noida News 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 JUN 2025 11:04 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए जमीन दी, उनके सपनों को मिलेगी उड़ान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट परियोजना के लिए जमीन देने वाले परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए रोजगार पोर्टल शुरू कर दिया गया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सोमवार को इसकी शुरुआत की। इस पोर्टल के माध्यम से योग्यता के आधार पर स्थानीय और अन्य औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। युवाओं के ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। विधायक ने कहा कि यह केवल जमीन देने की भरपाई नहीं, उस भरोसे की वापसी है जो किसानों ने सरकार पर जताया था। हमने वादा किया था कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा रोजगार पोर्टल उसी दिशा में ठोस कदम है। इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे दो दोस्तों की हादसे में मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि छिजारसी गोलचक्कर के पास सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों एक्सपोर्ट कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बिहार वैशाली के रहने वाले कृष्ण कुमार (25) और हाथरस के पोश गांव निवासी सुभाष (27) दोस्त थे। कृष्ण बहरामपुर और सुभाष छिजारसी गांव में रहते थे। दोनों सोमवार सुबह बाइक से एक्सपोर्ट कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे थे। छिजारसी गोलचक्कर से 100 मीटर आगे पहुंचे तो पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी बाइक से टकरा गई। इसमें दोनों ट्रैक्टर के नीचे आग गए और बाइक भी फंस गई। वे कुछ दूर तक घिसटते गए। दोनों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हादसे के बाद छिजारसी मुख्य सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद यहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 10 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बेटे ने ट्रैक्टर पर किया स्टंट पिता पर 49 हजार जुर्माना, केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर नाबालिग के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह लापरवाही से ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले में 49 हजार रुपये का चालान किया है। नाबालिग के पिता पर सेक्टर-113 में केस दर्ज कराया है। यह घटना सेक्टर-78 और 80 के आसपास की बताई जा रही है। वीडियो में नाबालिग ट्रैक्टर चलाते-चलाते अचानक ड्राइविंग सीट से खड़ा हो जाता है। दूसरे वीडियो में खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाते दिख रहा है। उसके बगल में युवक भी बैठा है। इसके बैकग्राउंड चल रहे गाने में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है। तीसरे वीडियो में भी कुछ इसी तरह लापरवाही करते दिख रहा है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 जून 2025 का प्रमुख समाचार “फिल्म सिटी का 27 से पहले होगा शिलान्यास” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पटकथा तैयार हो चुकी है। इसी माह 27 जून से पहले फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा। 18 माह में फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. के चेयरमैन एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी का मानचित्र स्वीकृति के लिए यीडा को सौंपा था, सोमवार शाम को प्राधिकरण ने मानचित्र को स्वीकृति दे दी। फिल्म सिटी का पहला फेज 86 एकड़ में होगा। इसके निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. ने पिछले माह यीडा को मानचित्र स्वीकृति के लिए सौंपा था, लेकिन पहले चरण में स्वीकृति फिल्म गतिविधियों के अलावा मानचित्र में कामर्शियल आदि को शामिल करने और हरित क्षेत्र को समाप्त करने के कारण यीडा ने इसे लैंड यूज की अनदेखी करने पर आपत्ति के साथ वापस कर दिया था। इससे फिल्म सिटी का शिलान्यास खटाई में पड़ गया था। यीडा व कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार 27 जून तक शिलान्यास न होने पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने की शर्त है। तय समय में निर्माण शुरू करने के लिए बोनी कपूर दो दिनों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में डेरा डाले रहे। अनुबंध की संशोधित किया गया। इसके तहत पहले चरण को भी तीन फेज ए, बी व सी में बांटा गया है। फेज एक ए में साउंड स्टेज, एक बी में फिल्म यूनिवर्सिटी व एक सी में स्थायी स्टूडियो बनेंगे। तीनों फेज का निर्माण एक साथ होगा। पहले चरण में निर्माण क्षेत्र 86 एकड़ और हरित क्षेत्र 26 एकड़ रखा गया है। पहला फेज 18 माह में पूरा हो जाएगा। हालांकि सितंबर तक फिल्म सिटी में शूटिंग शुरू करने का दावा किया गया है। पहला फेज पूरा होने पर दूसरा फेज शुरू होगा।

फिल्म यूनिवर्सिटी में होंगे आठ स्कूलः फिल्म यूनिवर्सिटी में आठ स्कूल होंगे। जो नाट्य और संगीत की अलग-अलग विधाओं के लिए समर्पित होंगे। इसके अलावा निर्माण से संबंधित पूरा ढांचा एंफी थियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज़, कैफेटिरिया, आडिटोरियम आदि होंगे। साउंड स्टेज में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई मिनिएचर बनाए जाएंगे। इसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर, स्कूल, कालेज आदि होंगे। फिल्म सिटी के फेज एक सो में स्थायी स्टूडियो बनाए जाएंगे। इसमें फिल्मों की इंडोर शूटिंग की सुविधा होगी।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “वर्षा का पानी आने से पहले पूरा करें पथवाया नाले के पुलिया का चौड़ीकरण” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जेवर क्षेत्र के रन्हेरा गांव पधवाया नाले पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर पचवाया नाले के पुलिया चौड़ीकरण सहित साफाई के काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं उस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि पथवाया नाले पर बनी तीन पुलिया संकरी थीं, जो बरसात के मौसम में जल निकासी में बाधा पैदा कर सकती हैं। उनको तुड़वाकर दोबारा से नई पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के ढाल को सही करते हुए जल निकासी आसानी से हो सके इसके लायक बनाया जा रहा है। 56 किमी के नाले का व्यापक स्तर पर सफाई कार्य भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नाले पर बनी पुलिया का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि पयवाया नाले में पानी आने से पहले पुलिया का चौड़ीकरण कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए। बरसात से पहले नाले का काम पूरा कर लिया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने उप जिलाधिकारी को इस संबंध में नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता ऊपरी माट शाखा गंग नहर खुर्जा मोर मुकुट, सहायक अभियंता अशोक कुमार जैन सहीत आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 09 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा शहर की न्‍यूज, 09 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा शहर की न्‍यूज, 09 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JUN 2025 05:12 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 09 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रजिस्ट्री से पहले मालिकाना हक के ट्रांसफर की सुविधा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आम्रपाली की चुनिंदा परियोजनाओं में प्री-रजिस्ट्रेशन स्टेज ट्रांसफर की सुविधा फिर शुरू हो गई है। कोर्ट रिसीवर कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक यह सुविधा उन परियोजनाओं में शुरू हुई है जिनमें 60 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है। इनमें रजिस्ट्री से पहले ऐसे फ्लैट खरीदार जरूरत के हिसाब से फ्लैट के मालिकाना हक का ट्रांसफर करा सकेंगे। इससे करीब 3000 जरूरतमंद फ्लैट खरीदारों को फायदा हो सकेगा। बीते दिनों यह सुविधा अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी। इसमें नोएडा की अधिकांश परियोजनाएं शामिल हैं।

अहम है कि आम्रपाली के मामले में निर्माण कार्य पूरा करने का जिम्मेदारी एनबीसीसी के पास है। दरअसल, आम्रपाली के मामले में 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने प्री-रजिस्ट्रेशन स्टेज ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध कराई थी। उस दौरान रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से काफी हंगामा हुआ था। ऐसे में कई खरीदारों ने कोर्ट से अपील की थी कि उनको इस तरह की सुविधा दिलाई जाए कि जरूरत के हिसाब से वह अपनी संपत्ति का ट्रांसफर बिना रजिस्ट्री के भी कर सकें। इसके बाद आम्रपाली के कई खरीदारों ने प्री-रजिस्ट्रेशन स्टेज ट्रांसफर का लाभ उठाया। हालांकि बाद में कोर्ट रिसीवर कार्यालय को यह सूचना मिली कि इस सुविधा का दुरुपयोग भी किया जा रहा है। स्टांप शुल्क बचाने के लिए लोग इस तरह का ट्रांसफर कराने लगे थे। जिसके बाद इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जाम में फंसे ग्रेनो को मिलेगा नया रास्ता” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले ग्रेटर नोएडा को ट्रैफिक जाम की उलझनों से मुक्त कराने की कवायद तेज हो गई है। शहर की दो सबसे व्यस्त और संवेदनशील लोकेशनों परी चौक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर) को ट्रैफिक समाधान की जिम्मेदारी सौंपी है। यह व्यापक स्टडी आने वाले ट्रैफिक पैटर्न को समझते हुए दीर्घकालिक उपाय सुझाएगी।

दरअसल, परी चौक को शहर का प्रवेश द्वार और भावी ट्रांसपोर्ट हब मानते हुए सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है। यहां रैपिड रेल का स्टेशन प्रस्तावित है और एयरपोर्ट चालू होते ही वाहनों की संख्या और बढ़ेगी। मौजूदा यातायात का दबाव पहले से ही बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की ओर से रोड चौड़ीकरण, गोलचक्कर की डिजाइन, फुटओवर ब्रिज और वैकल्पिक मार्गों जैसे उपाय सुझाए जाएंगे। हालांकि, रैपिड रेल कॉरिडोर के चलते यहां अंडरपास बनाना व्यावहारिक नहीं है। ऐसे ही एनसीआर का उभरता रिहायशी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) वर्तमान में दो लाख से ज्यादा आबादी समेटे है, और यहां ट्रैफिक रोजाना समस्या बनती जा रही है। इसलिए, यहां फ्लाईओवर, अंडरपास, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को सुदृढ़ करने के विकल्पों की गहन स्टडी की जाएगी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 09 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “ई-बसों के संचालन पर तीनों प्राधिकरण वहन करेंगे 225 करोड़ रुपये का घाटा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 500 इलेक्ट्रिक बसों की योजना को धरातल पर उतारने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को सालाना 225 करोड़ रुपये का घाटा सहना होगा। निदेशालय नगरीय परिवहन (डीयूटी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में तीनों प्राधिकरणों को हर साल करीब 225 से 230 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ सकता है। हालांकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले जनता की सहूलितय के लिए प्राधिकरण इस ई बस परियोजना को रफ्तार देने में जुट गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक बस का दैनिक संचालन खर्च 19,978 रुपये आंका गया है। इसके अनुसार 500 बसों के लिए सालाना खर्च 359 करोड़ रुपये बैठेगा। साथ ही एसपीवी के प्रशासनिक खर्च, वेतन, फेयर कलेक्शन, डिपो रखरखाव, निगरानी यूनिट आदि मिलाकर कुल खर्च 370 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। वहीं, सांलाना राजस्व की बात करें तो सिर्फ 145 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान है। इसमें 135 करोड़ रुपये किराये से और 10 करोड़ रुपये विज्ञापन से आएंगे। इस प्रकार हर साल 225 करोड़ रुपये से अधिक की भारी पूर्ति अंतर (वाइबिलिटी गैप) सामने आ रही है। लखनऊ में हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके तहत नोएडा प्राधिकरण की हिस्सेदारी 48 फीसदी तय की गई है, जबकि ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की हिस्सेदारी 26-26 फीसदी होगी। तीनों प्राधिकरण मिलकर बसों के संचालन की लागत और घाटे की भरपाई करेंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 09 जून 2025 का प्रमुख समाचार “इंजीनियर को मुनाफे का लालच देकर 65 लाख की साइबर ठगी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-119 निवासी एक इंजीनियर से निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 65 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पीड़ित को बिना कॉल किए सीधे एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा था। इस ग्रुप में ही निवेश को लेकर जानकारी दी जा रही थी। ठगों ने थोड़े निवेश पर अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ित से 11 बार में राशि जमा करवाई। पीड़ित को ठगी की जानकारी तब हुई जब निवेश और उसपर कमाया मुनाफा निकालने में वह असफल रहा। सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-119 निवासी आशु मलिक ने शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को किसी अपरिचित ने के-13 स्मार्ट स्टॉक गेन्सफ्यू नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में उसे जोड़ दिया था। ठगों ने अपना परिचय इनवेस्टमेंट ब्रोकर के रूप में दिया। ग्रुप में पहले से ही सौ सदस्य थे, जो निवेश पर होने वाले मुनाफे का स्क्रीन शॉट साझा कर रहे थे। कई दिन तक आशु ने ग्रुप की हर गतिविधि को परखा। इसी दौरान ग्रुप की ही एक महिला ने पंजीकरण कराकर छोटा-छोटा निवेश करने पर जोर डाला।

आरोपी की ओर से कहने पर शिकायतकर्ता ने निवेश कर दिया। इसमें उसे कुछ मुनाफा भी मिला, जिसे वह आसानी से निकाल भी पाया। इसके बाद आशु को यकीन हो गया कि वह सही ग्रुप में जुड़ गया है और निवेश करके वह कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। मुनाफा कमाने के चक्कर में शिकायतकर्ता ने 29 अप्रैल से लेकर 29 मई तक 11 बार में पांच बैंक खातों में 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस पर शिकायतकर्ता को करीब एक करोड़ रुपये का मुनाफा होते दिखा। शिकायतकर्ता ने जब यह रकम निकालने का प्रयास किया तो उसपर विभिन्न कर के तौर पर 50 लाख रुपये और ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाने लगा। ठगों द्वारा बताया गया कि अगर उसने 50 लाख रुपये और नहीं भेजे तो पहले निवेश की गई रकम भी फंस सकती है। इसके बाद आशु को ठगी का पता चला। धनराशि वापस मांगने पर ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “दो ई-रिक्शा के टकराने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, महिला घायल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा सेक्टर एक में दो ई-रिक्शा के आपस में टकराने पर सवारी बनकर बैठी महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला का उपचार ल रहा है। महिला के भाई ने ई-क्शा चालक के खिलाफ फेज वन में मामला दर्ज कराया है।

नोएडा सेक्टर 16 जेजे कालोनी सुनील कुमार परिवार संग रहते हैं। मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। न जून की सुबह करीब साढ़े दस ने उनकी बहन और डेढ़ साल का जा ई-रिक्शा से कहीं जा रहे थे। से ही उनका ई-रिक्शा सेक्टर एक ठेके पास पहुंचा। इसी दौरान दूसरा -रिक्शा चालक लापरवाही व तेज त से चलाते हुए आया। उनकी बहन के ई-रिक्शा के कर मार दी। उनकी बहन और वा सड़क पर गिरकर घायल हो जबकि ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके भांजे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी बहन के सिर, हाथ, पैर व गर्दन में चोट आई। उनका उपचार चल रहा है। उनके भाई ने मामले में पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Noida News:

यूपी के 107 स्टेट हाइवे होंगे 10 मीटर चौड़े, जानें आपके जिले की सड़क शामिल है या नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में खुले कमर्शियल प्लॉट्स के दरवाजे, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Commercial plots 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 JUN 2025 01:30 PM
bookmark
Noida News : अगर आप नोएडा में बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं या वाणिज्यिक संपत्ति में निवेश की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। नोएडा प्राधिकरण ने 13 कमर्शियल प्लॉट की एक नई योजना लॉन्च की है, जिसमें आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून 2025 है।

कहां मिलेंगे ये प्लॉट?

इन प्लॉटों को नोएडा के 6 प्रमुख सेक्टरों में सेक्टर 39, सेक्टर 40, सेक्टर 69, सेक्टर 80, सेक्टर 82, सेक्टर 84ए (होजरी कॉम्प्लेक्स) उपलब्ध कराया गया है। प्लॉट का आकार 18 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक है, जो छोटे व्यवसायों से लेकर मध्यम स्तर के कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए उपयुक्त हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • सभी प्लॉट ई-नीलामी (Online Auction) के जरिए आवंटित किए जाएंगे।
  • आवेदन के लिए आपको दो चीजें जमा करनी होंगी:
  1. ₹11,800 की प्रोसेसिंग फीस
  2. प्लॉट की आरक्षित कीमत (Reserve Price) का 10% अमाउंट
  • नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को प्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण की क्या है योजना?

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत हर प्लॉट की रिजर्व प्राइस पहले से तय है। इच्छुक आवेदक नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं और वहीं से आवेदन भी कर सकते हैं। प्राधिकरण जल्द ही बड़े साइज के कमर्शियल प्लॉट की योजना भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इससे बड़ी कंपनियों और निवेशकों को भी नोएडा में व्यापारिक विस्तार का अवसर मिलेगा। 27 जून 2025 तक आवेदन करना जरूरी है। इससे पहले आवेदन कर लें ताकि नीलामी में भाग लिया जा सके। दिल्ली-एनसीआर में तेजी से विकसित हो रहे नोएडा में कमर्शियल प्लॉट लेना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप व्यापार की सोच रहे हैं या निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है। Noida News 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फरीदाबाद से जोड़ने वाली परियोजना का कार्य 45 प्रतिशत

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।