छठ पूजा पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा : 57 तहसीलदारों को मिला स्थायीकरण

स्थायीकरण सूची के प्रमुख नाम
* अभय राज पांडे (एसडीएम, आजमगढ़) * हेमंत कुमार गुप्ता (एसडीएम, बलरामपुर) * कमलेश कुमार (एसडीएम, रायबरेली) * करणवीर सिंह (एसडीएम, हमीरपुर) * लालता प्रसाद (एसडीएम, बुलंदशहर) * अशोक कुमार सिंह (एसडीएम, मऊ) * विजय यादव (एसडीएम, महाराजगंज) * सुबोध मणि शर्मा (एसडीएम, प्रतापगढ़) * भूपाल सिंह (एसडीएम, आजमगढ़) * केशव प्रसाद (एसडीएम, मैनपुरी) वहीं 2022 बैच से * मोनालिसा जौहरी (एसडीएम, बहराइच) * अभय सिंह (एसडीएम, मुरादाबाद) * तान्या (सहायक नगर आयुक्त, झांसी) का भी स्थायीकरण किया गया है।सरकार का उद्देश्य
राज्य सरकार के इस कदम से न केवल अफसरों को नौकरी में स्थायित्व मिलेगा बल्कि प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला योगी सरकार के सुशासन अभियान के तहत लिया गया है ताकि प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह निर्णय उन युवा अफसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जो अपनी सेवाओं के स्थायीकरण का इंतजार कर रहे थे। इससे राज्य की फील्ड एडमिनिस्ट्रेशन में नई ऊर्जा आएगी। UP Newsअगली खबर पढ़ें
स्थायीकरण सूची के प्रमुख नाम
* अभय राज पांडे (एसडीएम, आजमगढ़) * हेमंत कुमार गुप्ता (एसडीएम, बलरामपुर) * कमलेश कुमार (एसडीएम, रायबरेली) * करणवीर सिंह (एसडीएम, हमीरपुर) * लालता प्रसाद (एसडीएम, बुलंदशहर) * अशोक कुमार सिंह (एसडीएम, मऊ) * विजय यादव (एसडीएम, महाराजगंज) * सुबोध मणि शर्मा (एसडीएम, प्रतापगढ़) * भूपाल सिंह (एसडीएम, आजमगढ़) * केशव प्रसाद (एसडीएम, मैनपुरी) वहीं 2022 बैच से * मोनालिसा जौहरी (एसडीएम, बहराइच) * अभय सिंह (एसडीएम, मुरादाबाद) * तान्या (सहायक नगर आयुक्त, झांसी) का भी स्थायीकरण किया गया है।सरकार का उद्देश्य
राज्य सरकार के इस कदम से न केवल अफसरों को नौकरी में स्थायित्व मिलेगा बल्कि प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला योगी सरकार के सुशासन अभियान के तहत लिया गया है ताकि प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह निर्णय उन युवा अफसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जो अपनी सेवाओं के स्थायीकरण का इंतजार कर रहे थे। इससे राज्य की फील्ड एडमिनिस्ट्रेशन में नई ऊर्जा आएगी। UP Newsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







