छठ पूजा पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा : 57 तहसीलदारों को मिला स्थायीकरण

छठ पूजा पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा : 57 तहसीलदारों को मिला स्थायीकरण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:27 AM
bookmark
छठ पूजा के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस-कार्यपालिका) के 57 तहसीलदारों का स्थायीकरण कर दिया है। इस फैसले के साथ अब इन अधिकारियों को वेतन, पेंशन और सेवा स्थिरता से जुड़े स्थायी लाभ मिलने लगेंगे। यह आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की विशेष सचिव अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा जारी किया गया है। अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि स्थायीकरण मुख्य रूप से 2020 और 2022 बैच के उन तहसीलदारों को दिया गया है, जिन्हें हाल ही में पदोन्नति के बाद उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनाया गया था। सरकार का यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (कार्यपालिका) अधीनस्थ सेवा नियमावली, 2003 के तहत विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर आधारित है। जुलाई 2025 में हुई बैठक के अनुमोदन के बाद अब सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किया है। UP News :

स्थायीकरण सूची के प्रमुख नाम

* अभय राज पांडे (एसडीएम, आजमगढ़) * हेमंत कुमार गुप्ता (एसडीएम, बलरामपुर) * कमलेश कुमार (एसडीएम, रायबरेली) * करणवीर सिंह (एसडीएम, हमीरपुर) * लालता प्रसाद (एसडीएम, बुलंदशहर) * अशोक कुमार सिंह (एसडीएम, मऊ) * विजय यादव (एसडीएम, महाराजगंज) * सुबोध मणि शर्मा (एसडीएम, प्रतापगढ़) * भूपाल सिंह (एसडीएम, आजमगढ़) * केशव प्रसाद (एसडीएम, मैनपुरी) वहीं 2022 बैच से * मोनालिसा जौहरी (एसडीएम, बहराइच) * अभय सिंह (एसडीएम, मुरादाबाद) * तान्या (सहायक नगर आयुक्त, झांसी) का भी स्थायीकरण किया गया है।

सरकार का उद्देश्य

राज्य सरकार के इस कदम से न केवल अफसरों को नौकरी में स्थायित्व मिलेगा बल्कि प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला योगी सरकार के सुशासन अभियान के तहत लिया गया है ताकि प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह निर्णय उन युवा अफसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जो अपनी सेवाओं के स्थायीकरण का इंतजार कर रहे थे। इससे राज्य की फील्ड एडमिनिस्ट्रेशन में नई ऊर्जा आएगी। UP News
अगली खबर पढ़ें

यूपी उन्नाव की ज्वेलरी शॉप का अनोखा सिक्योरिटी गार्ड

यूपी उन्नाव की ज्वेलरी शॉप का अनोखा सिक्योरिटी गार्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:41 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के गांधी नगर इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप (Unnao Jewellery Shop) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसका कारण कोई महंगी ज्वेलरी नहीं, बल्कि दुकान की रखवाली करने वाला एक देशी कुत्ता (Dog) है, जिसे 'टायसन' कहा जाता है। राधा कृष्ण ज्वेलर्स के मालिक कृपाशंकर जयसवाल ने अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की बजाय अपने कुत्ते को जिम्मेदारी सौंप दी है, जो अब दिन-रात दुकान की निगरानी करता है। UP News

यह भी पढ़ें :इंतजार खत्म! ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट हुई तय, ये रहा पूरा अपडेट

टायसन की अनोखी सुरक्षा सेवा

उत्तर प्रदेश के कृपाशंकर जयसवाल ने बताया कि उनका कुत्ता (Dog), टायसन, न केवल दुकान के अंदर बल्कि बाहर भी पूरी चौकसी बरतता है। जब भी कोई ग्राहक दुकान में आता है, टायसन पहले उसे सूंघकर पहचानता है और दुकान के आसपास किसी भी अनजान व्यक्ति पर नजर रखता है। टायसन का यह तरीका ग्राहकों को भा गया है, और अब वह इलाके के लोगों के बीच एक चर्चित नाम बन चुका है।

गले में 50 तोले की सोने की चैन

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के गांधी नगर इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लोगों का ध्यान टायसन की क्यूटनेस और उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी के अलावा उसकी गले में पहनी सोने की चेन (gold chain) पर भी गया है। टायसन गले में 50 तोले की सोने की चेन (gold chain) पहनता है, जो न केवल उसके स्टाइल को बढ़ाता है बल्कि उसकी प्रतिष्ठा भी दर्शाता है। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उसकी वफादारी और शाही अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, दुकानदार कृपाशंकर जयसवाल ने चेन (gold chain) की कीमत को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि टायसन की चेन की कीमत 50 तोले के आसपास है।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव, बदले गए 46 आईएएस अधिकारी

एक नया सिक्योरिटी ट्रेंड

आजकल की दुकानों में सुरक्षा के लिए गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं, लेकिन राधा कृष्ण ज्वेलर्स ने एक नया और अनोखा उदाहरण पेश किया है, जहां कुत्ता सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। टायसन की वफादारी और स्टाइल ने उसे एक स्थानीय सेलिब्रिटी बना दिया है। उसकी कड़ी निगरानी और समर्पण ने न केवल दुकान की सुरक्षा को बेहतर किया है, बल्कि उसने ज्वैलरी शॉप की प्रतिष्ठा भी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें :Bihar Assembly Elections 2025: महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी किया

वफादारी और स्टाइल का अद्भुत मेल

कुत्ते (Dog) की वफादारी के साथ-साथ उसकी स्टाइल भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। चाहे वह 50 तोले की सोने की चेन हो या उसकी रक्षात्मक शैली, टायसन ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। उसके इस स्टाइलिश और स्मार्ट अंदाज ने उसे हर किसी के दिल में एक खास जगह बना दी है।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव, बदले गए 46 आईएएस अधिकारी

उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव, बदले गए 46 आईएएस अधिकारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:39 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक तबादला करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह फेरबदल शासन की कार्यप्रणाली को और तेज व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें कई जिÞलाधिकारियों, अपर मुख्य सचिवों और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। UP News :

बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए

राज्य सरकार का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनता से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। फिलहाल यह सूची कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई है और नए पदस्थापन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। UP News कल्याण सिंह की जन्मभूमि को मिली नई पहचान