Sunday, 16 February 2025

Manipur Files: सामना में शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना, क्या अब मणिपुर फाइल्स भी बनेगी?

Manipur Files: मणिपुर में जब से दरिंदगी का वीडियो सामने आया है, तब से इसको लेकर सियासत भी गरम हो…

Manipur Files: सामना में शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना, क्या अब मणिपुर फाइल्स भी बनेगी?

Manipur Files: मणिपुर में जब से दरिंदगी का वीडियो सामने आया है, तब से इसको लेकर सियासत भी गरम हो गई है। सभी राजनीतिक दल इसमें भी अपने-अपने हित देख रहे हैं। पक्ष हो या विपक्ष कोई भी इसमें अछूता नहीं है। एक ओर जहाँ केंद्र और राज्य सरकार डेमेज कंट्रोल में लगी हैं, तो वहीं कई विपक्षी दल भी इसमें अपना फायदा देख रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया है शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने भी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मणिपुर (Manipur) की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

सामना में सरकार पर मणिपुर की घटना को लेकर कसा तंज़

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मुखपत्र सामना में मणिपुर की घटना को लेकर सरकार पर तंज़ किया गया है। एक समय बीजेपी (BJP) की सहयोगी रही शिवसेना ने मणिपुर पर लिखे अपने लेख में कहा कि “अब मणिपुर की घटना पर भी सरकार ‘मणिपुर फाइल्स’ नाम की फिल्म बनवाएगी। देखना होगा कि बीजेपी क्या द केरला स्टोरी की तरह इसका भी सार्वजनिक शो करेगी? क्या पीएम मोदी इस फिल्म को भी देखने की हिम्मत जुटाएँगे?”

Manipur Files: आगे सामना (Samana) में कहा गया है कि “एक एजेंडे के तहत सरकार ने अपनी मंडली से ‘ताशकंद फाइल्स’, कश्मीर पर ‘कश्मीर फाइल्स’ केरल में धर्मांतरण पर ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्में बनवाईं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या मणिपुर की इस घटना पर भी ‘मणिपुर फाइल्स’ नाम की मूवी बनेगी?”

प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी किए सवाल

Manipur Files: शिवसेना (Shiv Sena) (उद्धव ठाकरे गुट) के मुखपत्र सामना में मणिपुर की हिंसा के बाद इतने समय तक पीएम मोदी (PM Modi) के चुप रहने पर भी सवाल उठाए गए हैं। सामना ने कहा “हिंसा के 80 दिनों तक प्रधानमंत्री खामोश रहते है। वीडियो वायरल होने के बाद जब वो बोलते भी हैं, तो उनका फोकस मुद्दे से ध्यान भटकाने पर ज्यादा रहता है। सुप्रीम कोर्ट ने अगर इस मामले का स्वतः संज्ञान नहीं लिया होता, तो पीएम शायद ही इस मुद्दे पर चर्चा करते।”

हिन्दी न्यूज Manipur Files

अगली खबर

Bulandshahr Drunk Suicide: चंदे की शराब के दो पैग कम मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#manipurfiles #manipur #samana #shivsena #bjp #pmmodi

Related Post