Punjab News : एनजीटी ने पंजाब सरकार पर लगाया 2000 करोड़ का जुर्माना

WhatsApp Image 2022 09 23 at 2.16.31 PM
NGT slaps 2000 crore fine on Punjab government
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Sep 2022 07:48 PM
bookmark
Punjab News : नई दिल्ली। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले ठोस और तरल कचरे का उचित प्रबंधन नहीं करने पर पंजाब सरकार पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इससे पहले ट्रिब्यूनल ने यूपी सरकार पर भी एक हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनजीटी ने पंजाब राज्य को ठोस और तरल कचरे के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरण संबंधी मुआवजे के रूप में 2,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश जारी किया।  

Punjab News :

बीते सप्ताह एनजीटी ने राजस्थान सरकार को ठोस और तरल कचरे के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरण संबंधी मुआवजे के रूप में 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रदूषण में योगदान और अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में नाकाम रहने के लिए राज्य के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया था। पीठ में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेली भी शामिल थे। इससे पहले एनजीटी ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतापगढ़, रायबरेली और जौनपुर जिलों में तरल कचरे के अपर्याप्त प्रबंधन के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार जैव उपचार से प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आई है।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : गुरुकुल द स्कूल में हुआ ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन

WhatsApp Image 2022 09 23 at 12.39.37 PM
Ghaziabad News : Grand Parents Day organized at Gurukul The School
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:37 AM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबादः गुरुकुल द स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन में 160 बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा से साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं। बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रमों से दिखाया कि उनके जीवन में उनके दादा-दादी व नाना-नानी का कितना अहम योगदान है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बुजुर्गों का सदैव सम्मान करने का संदेश भी दिया। बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी ने विद्यालय परिसर में आशीर्वाद के रूप में स्कूल में पौधरोपण किया व कक्षाओं में जाकर अपने संदेश भी लिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने कहा कि बुजुर्गों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है। बुजुर्गों का अनुभव हमें विकट से से विकट परिस्थिति से भी बाहर निकाल देता है। उनका अपनापन, मागदर्शन व आशीर्वाद ही हमंें जीवन में सफलता दिलाता है और अपने लक्ष्य तक पहुंचाता है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

Photo 6 1
Greater Noida News: Bhakiyu submitted a memorandum
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:57 AM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा  भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के विधिप्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामवीर नागर ने ग्रेटर नोएडा के गांव पीपल का नवादा अमरपुर आदि की माइनर नहर की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता गंग नहर बुलंदशहर नोडल अधिकारी से की मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि माइनर में गंदगी का अंबार है। लंबे समय से सफाई नहीं हुई जिसके कारण गांव में बीमारी फैल रही है। श्यामवीर नागर ने आग्रह किया कि माइनर को पक्का कराया जाए जिससे गांव की समस्या का समाधान हो जाएगा गंग नहर नोडल अधिकारी ने बहुत जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया अगर कार्यवाही जल्द नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) आंदोलन के लिए बाध्य होगी।