Punjab News : पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो हेरोइन और ड्रोन बरामद

Drone
5 kg heroin and drone recovered near international border in Punjab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:27 PM
bookmark
Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया।

Uttar Pradesh: बलात्कार के आरोपी को बीस वर्ष की सजा

Punjab News :

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया कि ‘बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और भारत-पाक सीमा के पास खेतों से 5 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं।’ हेरोइन ड्रोन से ही गिराई गई थी।

National News : लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामले का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार

28 नवंबर को बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। दो हेक्साकॉप्टर में करीब 10 किलो हेरोइन थी, जिसे बीएसएफ जवानों ने बरामद किया था।
अगली खबर पढ़ें

National News : लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामले का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार

Harprit singh 1 final
Main conspirator in Ludhiana court bomb blast case arrested from Delhi airport
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:04 AM
bookmark
National News : नई दिल्ली। वांछित आतंकवादी एवं लुधियाना अदालत बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने दी।

UP Political News : ‘व्यक्तित्व बनाम विकास के वादों’ की लड़ाई बना रामपुर विधानसभा उपचुनाव

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के अमृतसर रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ 'हैप्पी मलेशिया' को कुआलालंपुर से हवाईअड्डे पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। हरप्रीत को पिछले साल दिसंबर में लुधियाना के अदालत की इमारत में बम विस्फोट से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। पंजाब के लुयाना कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर पांच में शुरुआत में यह मामला पिछले साल 23 दिसंबर को दर्ज किया गया और एनआईए ने 13 जनवरी को इसे फिर से दर्ज किया था।

National News :

प्रवक्ता ने कहा कि जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी हरप्रीत सिंह, रोडे के साथ लुधियाना अदालत इमारत विस्फोट के साजिशकर्ताओं में से एक था। उसने रोडे के निर्देश पर काम करते हुए आईईडी की आपूर्ति का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से भारत स्थित उसके सहयोगियों को भेजा गया था। उस आईईडी का इस्तेमाल लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट में किया गया था।

National/International News : संरा मुख्यालय में होगा महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में भी शामिल था और पुलिस को वांछित था। इससे पहले, एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। विशेष एनआईए अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
अगली खबर पढ़ें

Sidhu Moosewala गोल्डी गोल्डी बरार की गिफ्तारी पर जानें सिद्ध मूसेवाला के पिता ने क्या कहा

Sidhumoose
Sidhu Moosewala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:37 AM
bookmark

Sidhu Moosewala : भारत से फरार गैंगस्टर गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। वैसे अमेरिकी सरकार ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियां उससे जुड़े इनपुट्स निकालने की कोशिश कर रहीं। बरार का हाथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था और उसने ये बात कबूल भी की थी। अब इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है।

Sidhu Moosewala

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उसे हिरासत में लिया गया है, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। भारत सरकार बरार की गिरफ्तारी को हल्के में ले रही, लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। बरार और लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों ने पता नहीं कितने लोगों को मारा है। उन्होंने मांग की कि बरार को भारत लाकर उसका नॉर्को टेस्ट करवाया जाए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस पर पूरा विश्वास नहीं कि गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा, क्योंकि ये लंबी कानूनी प्रक्रिया है। फिर भी भारत सरकार को इस मामले में कोशिश करनी चाहिए।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हुई थी। उस दौरान हमलावरों ने उन्हें कई गोलियां मारी थीं। बाद में गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। इस मामले में लॉरेंस गैंग का भी हाथ माना जा रहा, उससे कई बार पूछताछ भी हुई।

पिछले महीने पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की मौत हुई थी। उसका नाम भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था। उसकी मौत की वजह साफतौर पर पता नहीं चल पाई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जबकि बंबीहा ग्रुप ने कहा कि उन्होंने उसको मार गिराया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी उसकी मौत की पुष्टि की, लेकिन वजह नहीं बताई।

Saharanpur News: मोर्चरी में अचानक से खड़ा हो गया मुर्दा, बोला मैं ठीक हूं

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।