Thursday, 28 November 2024

Ind Vs Ire: ऋतुराज गायकवाड़ के मौजूद होने के बावजूद दीपक हुड्डा को ओपनिंग पर क्यों भेजा ?, कप्तान हार्दिक ने किया इसका खुलासा

आयरलैंड (Ind Vs Ire) के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है। कप्तान हार्दिक पंड्या की…

Ind Vs Ire: ऋतुराज गायकवाड़ के मौजूद होने के बावजूद दीपक हुड्डा को ओपनिंग पर क्यों भेजा ?, कप्तान हार्दिक ने किया इसका खुलासा

आयरलैंड (Ind Vs Ire) के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है। कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीता है। भारत की जब बैटिंग जारी थी, उस वक्त में लिए एक फैसले से हर कोई परेशान हो गया था। ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए ओपनिंग के लिए दीपक हुड्डा को भेजा गया था, जबकि प्लेइंग-11 में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर लिया था। ये फैसला लेने की वजह हार्दिक पांड्या ने बताया है।

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक (Ind Vs Ire) पंड्या जानकारी दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ को हल्की चोट (Calf Niggle) लग गई थी, ऐसे में वे रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही कारण है कि ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा को ओपनिंग करने का मौका दिया गया।

दीपक हुड्डा ने खेली शानदार पारी

इस मैच में आयरलैंड की बात करें तो बैटिंग करते हुए 108 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था। वहीं ये टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने दसवें ओवर में ही ये स्कोर बना लिया था। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ओपनिंग करने वाले दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था और टीम को जिताने के बाद पवेलियन लौटे थे।

कप्तान हार्दिक पंड्या ने जानकारी दिया है कि, ‘हमारी पास च्वाइस बन गई थी कि हम उसे (ऋतुराज) को ओपनिंग पर भेज सकते हैं और रिस्क लें या फिर आराम मिल चुका है। हमने आराम देने का निर्णय लिया है, क्योंकि प्लेयर का फिट होता आवश्यक है ऐसे में हमने दीपक हुड्डा को ऊपर भेजने का फैसला लिया’.

हार्दिक ने आगे बताया है कि ये इतना मुश्किल नहीं होने वाला था, क्योंकि जो भी बैटिंग ऑर्डर था हमने उसमें बल्लेबाज को एक नंबर ऊपर भेजा जा चुका है। ऐसे में बैटिंग ऑर्डर आसानी से सेट हो चुका है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने देखा जाए तो इसी के साथ ये भी जानकारी दिया है कि उमरान मलिक को एक ओवर क्यों मिल गया था।उन्होंने बताया है कि मैंने उमरान से बात कर लिया था, वह पुरानी बॉल से ज्यादा कम्फर्टेबल रहते हैं। एक मैच से किसी को जज नहीं किया जाना चाहिए, खिलाड़ी को वक्त मिलना चाहिए।

 

 

Related Post