GOLF TURNAMENT: मस्कट। अनुभवी ज्योति रंधावा और दस बार के एशियाई टूर विजेता गगनजीत भुल्लर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 लाख डॉलर ईनामी राशि के इंटरनेशनल सीरिज ओमान गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 12वां स्थान हासिल कर लिया । शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया (संयुक्त 23वां स्थान), राशिद खान (संयुक्त 33वां), एस चिक्कारंगप्पा (संयुक्त 50वां) और हनी बैसोया ने भी कट में प्रवेश कर लिया।
GOLF TURNAMENT
रंधावा ने पहले दिन 70 और दूसरे दौर में 74 स्कोर किया। वहीं भुल्लर ने दोनों दौर में 72 स्कोर किया। वे अब जापान के ताकुमी कानाया से चार शॉट पीछे हैं। भारत के सात खिलाड़ियों ने कट में प्रवेश किया है जबकि तीन चूक गए ।
रंधावा और भुल्लर के अलावा शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया (संयुक्त 23वां स्थान), राशिद खान (संयुक्त 33वां), एस चिक्कारंगप्पा (संयुक्त 50वां) और हनी बैसोया ने भी कट में प्रवेश कर लिया। वहीं करणदीप कोचर, वीर अहलावत और जीव मिल्खा सिंह चूक गए ।