दिल्ली विश्व कप मैच: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 38वां मैच आज खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें और इस मैच से जुड़े लोग दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं। विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी दोनों टीमें शहर के प्रदूषण के कारण सही से अभ्यास भी नहीं कर सकीं थी। इस मैच से जुड़े अधिकारियों के प्रदूषण के मद्देनजर इस मैच को लेकर कुछ निर्देश भी दिए गए हैं।
बीच में भी रोका जा सकता है दिल्ली विश्व कप मैच
दिल्ली के खराब वातावरण के बीच इस मैच को शुरू तो जरूर हो गया है। लेकिन प्रदूषण के कारण इस मैच को बीच में भी रोका जा सकता है, यहाँ तक की रद्द भी किया जा सकता है। अंपायर्स के पास एक्यूआई मीटर है, अंपायर्स थोड़ी-थोड़ी देर के बाद एक्यूआई को चेक कर रहे हैं। मैदान के आस पास का AQI इस समय 130 के आसपास है।
अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन: टीम की सफलता के पीछे है नोएडा का हाथ
अंपायर्स और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि AQI और ज्यादा खराब होता है, तो मैच को रोक दिया जाएगा। आईसीसी ने दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए इस मुकाबले को रद्द करने का विकल्प रखा गया है। मैदान के आस पास AQI 200 से पार होने पर अंपायर्स खिलाड़ियों की सहमति लेकर मैच को रोकने से लेकर रद्द तक कर सकते हैं।
AQI 200 के पार होगा अंपायर्स खिलाड़ियों से पूछेंगे कि वो मैच जारी रखना चाहते हैं या नहीं. अगर खिलाड़ी मैच जारी रखने के लिए सहमत नहीं होते हैं तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों की बीच बराबर अंक बांट दिए जाएंगे। हालांकि इस मैच के रद्द होने का अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस
दिल्ली विश्व कप मैच को सम्पन्न करने के लिए किए गए हैं कई उपाय
आईसीसी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर चिंतित है। हालांकि उसने दोनों टीमों की इस मैच को शिफ्ट करने की मांग अस्वीकार कर दी थी, लेकिन उसने एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से सलाह लेकर इस मैच को सम्पन्न करने के उपाय किए हैं। इनमें स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र में जल का छिड़काव कराना और पेवेलियन आदि क्षेत्रों में एयर प्यूरिफायर का प्रयोग करने के उपाय भी शामिल हैं।
दिल्ली विश्व कप मैच
भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।