भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड का आमना सामना होगा। ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे में स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड की टीम हर बार अच्छा प्रदर्शन करती आई है, इसलिए उसको जरा भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। अगर भारत ने ऐसा किया तो उसको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: इस मैच में रोमांचक संघर्ष की आशा
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मैच में रोमांचक संघर्ष की उम्मीद की जा रही है। पिछले 20 सालों में भारत को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो जीत उसे पिछले मुक़ाबले में मिली थी। संयोग से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आपस में टकराईं थीं, तब बाजी कीवी टीम के हाथ लगी थी। तब उसने रोमांचक मैच में भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
अगर बारिश के कारण ये मैच धूल गया तो कीवी टीम के अरमान भी साथ में धुल जाएंगे। क्योंकि अंक तालिका में टॉप पर रहने के कारण उस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसा होने पर न्यूजीलैंड की टीम के हाथ निराशा लगेगी।
World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया
भारत का प्रदर्शन रहा है लाजवाब, भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल
भारतीय टीम इस समय सुनहरे दौर से गुजर रही है। इसका पता इसी बात से चलता है कि भारत इस विश्व कप में एकमात्र अजेय टीम है। उसने अपने सभी मैच काफी हद तक आसानी से जीते हैं। हराना तो दूर उससे संघर्ष कराने की हिम्मत भी बहुत कम टीमें कर पाई हैं। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग भारतीय टीम इस समय हर डिपार्टमेन्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
भारतीय बल्लेबाजी को हमेशा से ही भारत का मजबूत पक्ष माना जाता रहा है, लेकिन इस समय भारतीय गेंदबाजों की गेंदें भी कहर बरपा रही हैं। विरोधी बल्लेबाजों की उन्होंने नींद हराम कर दी है। सारी दुनिया भारतीय तेज गेंदबाजों का लोहा मान रही है और उनकी प्रशंसा कर रही है। टीम को चोट के कारण बाहर हो गए अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्या की कमी नहीं खली है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर
न्यूजीलैंड ने भी की है लड़खड़ाने के बाद वापसी
न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन आधा सफर तय होते-होते वो लड़खड़ा गई। अपने शुरुआती चारों मैच जीतने वाली कीवी टीम को उसके बाद अगले 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसका सेमीफाइनल का गणित गड़बड़ा गया, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल
कप्तान केन विलियमसन ने वापसी के बाद अच्छी फॉर्म दिखाई है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी अब अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। रचिन रवींद्र को इस विश्व कप की खोज माना जा रहा है, वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। डेरेल मिशेल की फॉर्म भी इस विश्व कप में शानदार रही है। इसी तरह मिचेल सेंटनर ने भी अपना खूब प्रभाव छोड़ा है।
रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी
भारत बनाम न्यूजीलैंड दोनों टीमें इस प्रकार है –
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), काइली जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।