Saturday, 18 May 2024

WC Strong Contender Australia : विश्व कप की सबसे सफल टीम का दावा इस बार भी है मजबूत, फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

WC Strong Contender Australia : क्रिकेट का महाकुंभ अर्थात विश्व कप 2023 शुरू हो चुका है। विश्व कप 2023 की…

WC Strong Contender Australia : विश्व कप की सबसे सफल टीम का दावा इस बार भी है मजबूत, फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

WC Strong Contender Australia : क्रिकेट का महाकुंभ अर्थात विश्व कप 2023 शुरू हो चुका है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को हुई और इसका समापन 19 नवंबर हो होगा। इस बार के विश्व कप (ODI World Cup) के बड़े दावेदारों की बात करें तो इनमें 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी प्रबल दावेदारों में शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो छठा खिताब जीत ले।

इस बार भी ऑस्ट्रेलिया है खिताब का प्रबल दावेदार

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर बार की तरह इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदारों में शामिल है। इस बार भी कंगारू टीम के दावे को मजबूत माना जा रहा है। 2019 में ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने में नाकाम रही थी, लेकिन कंगारू टीम इस बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप की सबसे सफल टीम हैं और वो 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में कुल मिलाकर 5 बार चैम्पियन रह चुकी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी WC Strong Contender Australia

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एशटन अगर को चोट के कारण पहले ही स्क्वाड से बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा कंगारू टीम की चिंता का विषय ट्रैविस हेड का पूरी तरह फिट न हो पाना है।

इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस का बतौर कप्तान ज्यादा अनुभवी नहीं होना भी है। साथ ही टीम में एक ही विशेषज्ञ स्पिनर होने के कारण टीम को एशियाई पिचों पर स्पिनर की कमी खल सकती है। जो उसकी एक कमजोर कड़ी मानी जा रही है।

WC Strong Contender Australia : ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजबूत पक्ष

हालांकि कंगारू टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल से टीम को काफी आशाएं हैं। युवा बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड साथ ही विकेट कीपर बल्लेबाजों एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस से टीम को काफी उम्मीदें हैं।

तेज गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, सीन एबॉट से कंगारू टीम को काफी आशाएं हैं। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस इन्हें सहयोग करेंगे। वहीं स्पिन का दारोमदार एडम ज़म्पा और मैक्सवेल पर रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड –

जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

WC Strong Contender Australia

अगली खबर

Under Dog New Zealand : हर बार निरंतरता दिखाने वाली न्यूजीलैंड, क्या इस बार जीतेगी अपना पहला खिताब

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post