नई दिल्ली: थॉमस कप 2022 फाइनल (Thomas Cup) में भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास बनाकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। रविवार के दिन भारत ने मौजूदा चैंपियन इंडोनेशिया को लगातार तीसरे मैच में हराकर थॉमस कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारत ने पहले तीनों मैच में जीत (Thomas Cup) हासिल करते हुए 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराकर जीत हासिल किया है। भारत को लेकर लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल वर्ग में बात करें तो, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी वाली जोड़ी ने मेंस डबल वर्ग में और किदांबी श्रीकांत ने मेंस सिंगल वर्ग में मैच जीतकर कमाल कर दिया। भारत ने पहली बार Thomas Cup का खिताब अपने नाम किया है।
पहले मुकाबले की बात करें तो मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर नौ शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya sen) और विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग (Anthony GINTING) को हराकर मैच जीत लिया है।
जबकि दूसरे मैच में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को पराजित करने में कामयाब हुए।
वहीं, तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टि को हराने के बाद भारत को पहली दफा थाॅमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीत लिया है।
मेंस सिंगल वर्ग में बात करें तो गिनटिंग ने लक्ष्य सेन के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करने के साथ पहला गेम 21-8 से जीत हासिल किया था, लेकिन दूसरे गेम में लक्ष्य ने जोरदार वापसी किया और 21-17 से दूसरा गेम जीतने के बाद 2-2 से बराबरी कर लिया था।
तीसरे गेम में दोनों के साथ जबरदस्त टक्कर देखने को मिल गई थी। दोनों खिलाड़ी एक समय 12-12 की बराबरी कर दिया था। लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने 4 अंकों की बढ़त बना लिया था और स्कोर को 18-14 तक पहुंचा गया और फिर 21-17 से तीसरा और निर्णायक गेम जीत मुकाबले में भारत को 1-0 की बढ़त बना लिया था।
भारत इस सीजन में केवल चीनी ताइपे के खिलाफ एक मैच हार गया था, जबकि 14-बार का चैंपियन इंडोनेशिया एक भी मैच नहीं हारी थी और नॉकआउट मुकाबलों में चीन व जापान को हराने के बाद फाइनल में पहुंच गई थी।
दूसरे मुकाबले में मेंस डबल वर्ग को देखा जाए तो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी हो गया था। भारतीय जोड़ी को पहले गेम में 18 मिनट में ही 18-21 से हार मिल गई थी।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरिना में होने वाले इस मुकाबले के दूसरे गेम की बात करें तो भारतीय जोड़ी ने वापसी की और एक समय स्कोर को 11-6 तक पहुंचा गया था। हालांकि दोनों जोड़ी में दूसरा गेम एक समय 21-21 से बराबरी पर पहुंच गया था। और इसके बाद रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 23-21 से दूसरा गेम में जीत हासिल किया था।
तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दोबारा 11-9 की बढ़त बना लिया था। लेकिन अगले कुछ ही देर में इंडोनेशियाई जोड़ी ने स्कोर को 11-11 से बराबरी कर लिया था।