नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल में शानदार जीत हासिल की है। टीम ने श्रीलंका (Ind Vs Srilanka) को 8 विकेट से हराया है। वहीं 7वी बार एशिया कप का फाइनल जीता है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका केवल 65 रन बनाकर आल आउट हो गई।
श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक इनोका रनवेरा ने 18 रन की पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाजों (Ind Vs Srilanka) ने शानदार गेंदबाजीं से ये करिशमा कर दिखाया। भारतीय महिला टीम ने इसके पहले लगातार 6 बार एशिया कप जीता है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को भारतीय टीम की गेंदबाजों ने रन नही्ं बनाने दिया और लगाातार विकेट लिया। वहीं भारत ने 66 रन का टारगेट 8.3 ओवर में आसानी से बना लिया था। वहीं स्मृति मंधाना ने शानदार 25 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 रन पर नाॅट आउट रही। भारत की मीडियम पेसर गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिया है।
श्रीलंका को फाइनल में 5वी बार हराया
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 5वी बार हराया है। दोनों टीम में अभी तक 5 बार सामना हुआ है। हर बार भारत ने ही जीत हासिल किया है।
दीपती शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का मिला खिताब
भारत की स्पिनर दीपती शर्मा ने इस टूर्नामेन्ट में 13 विकेट हासिल किया जिसकी वजह से उनको मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है। वहीं इसके साथ 94 रन भी बनाया था। इस मैच में भी दीपती शर्मा ने शानदार गेंदबाजी किया। केवल 4 ओवर में 7 रन दिया है। वहीं दीपती शर्मा ने पूरे टूर्नामेन्ट में बल्लेबाजों को अपने गेंदबाजी से परेशान किया था।
रेणुका सिंह को मिला मैन आफ द मैच
रेणुका सिंह को शानदार गेंदबाजी की वजह से मैन ऑफ द मैच दिया गया है। उन्होंने 3 विकेट हासिल करने के बाद श्रीलंका को कम स्कोर बनाने पर मजूबर किया था। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने लगातार विकेट भी हासिल किया था।