IPL 2026 नीलामी : 77 स्लॉट, 350+खिलाड़ी… CSK-KKR के पर्स से तय होगी दिशा

खास तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह ऑक्शन ‘मेक-ऑर-ब्रेक’ पल जैसा है एक तरफ ऑलराउंडर की तलाश, दूसरी तरफ मजबूत पर्स… और बीच में ग्रीन, जिस पर आज बोली की असली जंग छिड़ने वाली है।

आईपीएल 2026 मिनी नीलामी
आईपीएल 2026 मिनी नीलामी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Dec 2025 11:48 AM
bookmark

IPL 2026 Auction : अबू धाबी में आज दोपहर 2:30 बजे जैसे ही IPL 2026 मिनी ऑक्शन की पहली बोली गिरेगी, क्रिकेट की दुनिया की नजरें एक ही नाम पर ठहर सकती हैं इस बार सबसे बड़ी रकम किस खिलाड़ी पर लगेगी? माहौल और जरूरत दोनों इशारा कर रहे हैं कि वर्ल्ड-क्लास बॉलिंग ऑलराउंडर की ‘कमी’ के बीच ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर फ्रेंचाइजियां दिल खोलकर दांव लगा सकती हैं। खास तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह ऑक्शन ‘मेक-ऑर-ब्रेक’ पल जैसा है एक तरफ ऑलराउंडर की तलाश, दूसरी तरफ मजबूत पर्स… और बीच में ग्रीन, जिस पर आज बोली की असली जंग छिड़ने वाली है।

1) 77 स्लॉट, 10 टीमें और कुल बजट 237.55 करोड़

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में आज 10 फ्रेंचाइजियां 77 स्लॉट भरने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। कुल मिलाकर टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है। लेकिन इस भीड़ में मुंबई इंडियंस (MI) की चाल बाकी टीमों से अलग नजर आती है, क्योंकि उनके पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये ही बचे हैं। ऐसे में MI के लिए ‘स्टार हंट’ नहीं, बल्कि स्मार्ट शॉपिंग का दिन है बेस प्राइस पर अनकैप्ड टैलेंट तलाशना, सही रोल-फिट ढूंढना और कम बजट में बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाना ही उनकी असली गेम-प्लान बन सकती है।

2) सबसे भारी पर्स KKR के पास

पर्स की दौड़ में 64.30 करोड़ रुपये के साथ इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे आगे है। सबसे अहम बात यह कि KKR को 13 खिलाड़ियों के स्लॉट भरने हैं, यानी आज का मिनी ऑक्शन उनके लिए सिर्फ खरीदारी नहीं, पूरी टीम की ‘री-शेपिंग’ का सुनहरा मौका है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 43.40 करोड़ रुपये के मजबूत बजट के साथ बड़ी बोली लगाने की स्थिति में है। यही वजह है कि कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर पर CSK बनाम KKR की भिड़ंत सबसे तेज और सबसे महंगी जंग बन सकती है।

3) किन नामों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली?

कैमरन ग्रीन के अलावा ऑक्शन की रडार पर वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन भी हैं जिन पर मोटी बोली लगने के संकेत साफ दिख रहे हैं। वजह सीधी है: मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत वही खिलाड़ी खींचते हैं जो ‘दो काम एक साथ’ कर दें टॉप ऑर्डर में रन भी, पार्ट-टाइम/फुल-टाइम गेंदबाज़ी का विकल्प भी, और दबाव के ओवरों में मैच का रुख पलटने की काबिलियत भी। ऐसे मल्टी-स्किल खिलाड़ी ही आज की नीलामी में फ्रेंचाइजियों की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन सकते हैं।

4) मेगा से ज्यादा मिनी ऑक्शन क्यों होता है ‘मसालेदार’?

मिनी ऑक्शन की असली चमक ही यही है कि यह मेगा ऑक्शन से कहीं ज्यादा ‘सटीक’ और ‘रणनीतिक’ होता है। यहां फ्रेंचाइजियां बड़े नामों की भीड़ नहीं, बल्कि अपनी टीम की कमी को भरने वाली “परफेक्ट फिट” तलाशने आती हैं। टारगेट बिल्कुल स्पष्ट रहता हैकिस रोल के लिए खिलाड़ी चाहिए, बजट कितना है और किस कॉम्बिनेशन में प्लेइंग XI को मजबूत करना है। खासकर तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की डिमांड हर साल हाई रहती है, क्योंकि वही बैटिंग गहराई भी देते हैं और गेंदबाज़ी में बैलेंस भी। यही वजह है कि कैमरन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और जेसन होल्डर जैसे नामों पर आज पर्स के ताले खुलने की पूरी संभावना है।

5) वेंकटेश अय्यर की कीमत का टेस्ट

सबसे बड़ा सस्पेंस वेंकटेश अय्यर को लेकर है। पिछली भारी कीमत (23 करोड़ 75 लाख) की चर्चा आज भी पीछा नहीं छोड़ती। इस बार दिलचस्प यह होगा कि उनकी बोली 10 करोड़ के पार जाती है या नहीं। ऊपर से मिनी ऑक्शन में RTM कार्ड का विकल्प नहीं होता तो अगर केकेआर उन्हें वापस चाहती है, तो उसे बोली में “स्मार्ट लेकिन आक्रामक” फैसला लेना ही होगा।

‘डार्क हॉर्स’ बन सकते हैं लिविंगस्टोन और डिकॉक

लियाम लिविंगस्टोन (स्पिन का विकल्प भी) और क्विंटन डिकॉक (मैच-विनर बल्लेबाज़ + भरोसेमंद विकेटकीपर) ऐसे नाम हैं जो अचानक बोली को नई ऊंचाई दे सकते हैं। सही टीम-फिट मिला तो दोनों 9–10 करोड़ के आसपास का आंकड़ा छूते दिख सकते हैं। IPL 2026 Auction

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अबू धाबी में आज खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, Q&A में जानें हर जवाब

10 टीमों के सामने 77 स्लॉट्स भरने की चुनौती है, जबकि कुल खर्च की अधिकतम सीमा 237.55 करोड़ रुपये तय की गई है। आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होगा और 31 मई को फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में आज की नीलामी कई टीमों की किस्मत और खिताबी दावेदारी की दिशा तय कर सकती है।

आईपीएल 2026
आईपीएल 2026
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Dec 2025 11:21 AM
bookmark

IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज (मंगलवार) अबू धाबी में आयोजित होने जा रही है। यह नीलामी केवल खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजियों की रणनीति, बजट मैनेजमेंट और भविष्य की टीम-बिल्डिंग का सबसे अहम मंच मानी जा रही है। 10 टीमों के सामने 77 स्लॉट्स भरने की चुनौती है, जबकि कुल खर्च की अधिकतम सीमा 237.55 करोड़ रुपये तय की गई है। आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होगा और 31 मई को फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में आज की नीलामी कई टीमों की किस्मत और खिताबी दावेदारी की दिशा तय कर सकती है।

किसके पास है सबसे बड़ा पर्स

इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 64.3 करोड़ रुपये के सबसे भारी पर्स के साथ उतर रही है। इतना बड़ा बजट उन्हें बोली की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका दे सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन में है और अनुभवी व संतुलित खिलाड़ियों पर आक्रामक दांव खेल सकती है।

किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ऊंची बोलियां?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर सबसे ऊंची बोली लगने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजियों की प्राथमिक सूची में शामिल हैं। पर्याप्त बजट के चलते टीमें अनकैप्ड और उभरते भारतीय खिलाड़ियों पर भी खुलकर पैसा लगा सकती हैं, जिससे युवा प्रतिभाओं के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलना तय है। मार्च में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले सही खिलाड़ी चुनना किसी भी टीम को निर्णायक बढ़त दिला सकता है। इस लिहाज से IPL 2026 मिनी ऑक्शन एक हाई-स्टेक इवेंट है, जहां फ्रेंचाइजियां स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ भविष्य के मैच-विनर्स को सुरक्षित करने की कोशिश करेंगी।

IPL 2026 ऑक्शन: आपके सभी सवालों के जवाब

▶ IPL 2026 ऑक्शन कब है?

मंगलवार, 16 दिसंबर

▶ IPL 2026 ऑक्शन कहां होगा?

अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

▶ ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे

▶ टीवी पर कहां देखें?

Star Sports Network

▶ लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर

टीमों के पास कितना बजट है?

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): ₹64.3 करोड़ (13 स्लॉट)
  2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ₹43.4 करोड़ (9 स्लॉट)
  3. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ₹25.5 करोड़ (10 स्लॉट)
  4. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ₹22.95 करोड़ (6 स्लॉट)
  5. दिल्ली कैपिटल्स (DC): ₹21.8 करोड़ (8 स्लॉट)
  6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): ₹16.4 करोड़ (8 स्लॉट)
  7. राजस्थान रॉयल्स (RR): ₹16.05 करोड़ (9 स्लॉट)
  8. गुजरात टाइटन्स (GT): ₹12.9 करोड़ (5 स्लॉट)
  9. पंजाब किंग्स (PBKS): ₹11.5 करोड़ (4 स्लॉट)
  10. मुंबई इंडियंस (MI): ₹2.75 करोड़ (5 स्लॉट)

कितने खिलाड़ी बिक सकते हैं?

इस बार नीलामी सूची में कुल 350 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन फ्रेंचाइजियां अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही सफल बोली लगा पाएंगी। इनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 31 से अधिक नहीं होगी। शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल हैं। सीमित विदेशी स्लॉट के चलते विदेशी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला तय है, जबकि भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा एक बार फिर देखने को मिल सकता है। IPL 2026 Auction

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

237.55 करोड़ का पर्स, 77 स्लॉट खाली, किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली?

फ्रेंचाइज़ियां अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीद सकती हैं और नीलामी पूल में 359 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। नियमों के मुताबिक 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीदे जा सकते, जबकि ऑक्शन में 110 गैर-भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑक्शन डे  किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली—फैंस की नजरें टिकीं
ऑक्शन डे : किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली—फैंस की नजरें टिकीं
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Dec 2025 11:28 AM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों की तैयारी अब “पर्स बनाम जरूरत” की जंग में बदल चुकी है। टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। अब मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में होने वाली नीलामी में हर टीम अपनी रणनीति के मुताबिक जरूरी खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी जहां एक-एक खरीद सीजन की तस्वीर बदल सकती है। इस ऑक्शन में कुल 237.55 करोड़ रुपये दांव पर होंगे। फ्रेंचाइज़ियां अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीद सकती हैं और नीलामी पूल में 359 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। नियमों के मुताबिक 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीदे जा सकते, जबकि ऑक्शन में 110 गैर-भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

किसके पास कितना पैसा, कितने स्लॉट खाली?

अब नजर डालते है आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी 10 टीमों के मौजूदा स्लॉट के बारे में -

1) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • बची राशि: 64.30 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 13 (6 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमंदीप सिंह, रिंकू सिंह, *रोवमैन पॉवेल, *सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

2) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • बची राशि: 43.40 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 9 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, *जेमी ओवरटन, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, *नाथन एलिस, *नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, संजू सैमसन (टी), रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, सैयद खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, *डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल

3) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • बची राशि: 25.50 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 10 (2 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, *ब्रायडन कार्स, *ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, *हैनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, *कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, *पैट कमिंस, स्मरण रविचंद्रन, *ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी

4) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • बची राशि: 22.95 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 6 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अब्दुल समद, *एडन मार्करम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (टी), अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमरण सिद्धार्थ, *मैथ्यू ब्रेट्जके, मयंक यादव, मोहम्मद शमी (टी), *मिचेल मार्श, मोहसिन खान, *निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज अहमद

5) दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • बची राशि: 21.8 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 8 (5 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, अशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, *दुशमंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, *मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, नितीश राणा (टी), समीर रिजवी, टी. नटराजन, त्रिपुरा विजय, *ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम

6) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • बची राशि: 16.4 करोड़ रुपये
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, *जैकब बेटेल, जितेश शर्मा, *जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या, *नुवान तुषारा, *फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, रसिख डार, *रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, *टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल

7) राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • बची राशि: 16.05 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 9 (1 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: ध्रुव जुरेल, *डोनोवन फरेरा (टी), *जोफ्रा आर्चर, *क्वेना माफाका, *लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, *नांद्रे बर्गर, रवींद्र जडेजा (टी), रियान पराग, *सैम करन (टी), संदीप शर्मा, *शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युधवीर चरक

8) गुजरात टाइटंस (GT)

  • बची राशि: 12.9 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 5 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अनुज रावत, *ग्लेन फिलिप्स, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, *जोस बटलर, *कगिसो रबाडा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अरशद खान, निशांत सिंधु, प्रसिद्ध कृष्णा, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, *राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर

9) पंजाब किंग्स (PBKS)

  • बची राशि: 11.5 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 4 (2 विदेशी)
  • रिटेन टीम: अर्शदीप सिंह, *अजमतुल्लाह ओमरजई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, *लॉकी फर्ग्यूसन, *मार्को जानसन, *मार्कस स्टोइनिस, *मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, वैशाक विजयकुमार, *जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल

10) मुंबई इंडियंस (MI)

  • बची राशि: 2.75 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 5 (1 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अल्लाह गजनफर, अश्वनी कुमार, *कोर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (टी), *मिचेल सैंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिन्ज, रोहित शर्मा, *रयान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (टी), *शेरफेन रदरफोर्ड (टी), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, *ट्रेंट बोल्ट, *विल जैक्स IPL 2026


संबंधित खबरें