Friday, 13 December 2024

कप्तान का एक इशारा, होटल में ही छूटा Yashasvi बेचारा, लेना पड़ा कार का सहारा

Yashasvi Jaiswal : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अजीब घटना सामने…

कप्तान का एक इशारा, होटल में ही छूटा Yashasvi बेचारा, लेना पड़ा कार का सहारा

Yashasvi Jaiswal : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अजीब घटना सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत के अलावा किक्रेट फैन्स को भी चौंकाकर रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम होटल में ही छोड़कर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। जब इस पूरी घटना की जानकारी सामने आई तो तो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अलग-अलग तरह की चर्चा छिड़ गई। बताया जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोटी सी गलती के कारण यशस्वी से नाराजगी जताई है।

यशस्वी को छोड़कर निकली टीम

दरअसल यशस्वी जायसवाल को सुबह 8:30 बजे तक टीम बस में बैठने के लिए कहा गया था ताकि सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए समय पर रवाना हो सकें। लेकिन, यशस्वी तय समय पर टीम बस में नहीं पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम बस ने थोड़ी देर तक उनका इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं पहुंचे, तो रोहित शर्मा ने टीम मैनेजर और लाइजन ऑफिसर से बात की और इसके बाद बस को बिना यशस्वी के रवाना करने का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा इस बात को लेकर था कि यह समय की पाबंदी और अनुशासन का सवाल था, और इस तरह की लापरवाही को माफ नहीं किया जा सकता। टीम इंडिया की फ्लाइट ब्रिसबेन के लिए सुबह 10:05 बजे थी, और टीम को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 10:30 बजे तक बस से निकलना था। हालांकि, यशस्वी के देर से आने की वजह से टीम बस पहले ही एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी थी।

सिक्योरिटी मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे यशस्वी

जब टीम बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई तो यशस्वी ने होटल से कार का सहारा लिया और सिक्योरिटी मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह टीम के साथ एडिलेड से ब्रिसबेन की फ्लाइट में सवार हुए। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यशस्वी ने रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों से इस गलती के लिए माफी मांगी या नहीं। बता दें कि भारतीय टीम अब तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है जो 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा। सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। पहले टेस्ट में भारत ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में टीम इंडिया को शिकस्त दी। ऐसे में गाबा में होने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि इस मैच के परिणाम से सीरीज में एक टीम को बढ़त मिल सकती है।

तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant, जल्दबाजी में रोकनी पड़ी प्रैक्टिस, अब कैसी है हालत?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post