Kanpur News : कानपुर में अंजान वायरस का कहर, गर्मी में गुर्दे कर रहा है फेल

WhatsApp Image 2023 04 21 at 4.02.18 PM
Kanpur News: Unknown virus wreaks havoc in Kanpur, kidney is failing in summer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
Kanpur News :  यूपी के कानपुर में एक अनजान वायरस इन दिनों चिकित्सकों को परेशान कर रहा है। गर्मी के चलते ये अंजान वायरस जानलेवा हो गया है। इससे गुर्दे के पुराने रोगियों की हालत गंभीर हो रही है।

Kanpur News :

इस वायरस के चलते गुरुवार को नवाबगंज के रहने वाले रामकिशोर अग्रहरि (55) की मौत भी हो गई। बुखार और संक्रमण से उनके भी गुर्दे फेल हो गए थे। इस वायरस के लक्षण अलग तरह के हैं। पहले बहुत तेज बुखार आता और फिर फेफड़े संक्रमित होते हैं। यह संक्रमण गुर्दे तक पहुंच जा रहा है। इससे रोगी को एकेआई (एक्यूट किडनी इंजरी) हो रहा है। रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बीमारी खतरनाक इस तरह के अब तक 50 रोगी अस्पतालों में आए हैं। कानपुर किडनी फाउंडेशन के संयोजक वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रोगियों की कोरोना, मलेरिया, डेंगू समेत विभिन्न रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। हैलट इमरजेंसी में ही अभी तक एकेआई के 30 रोगी पंजीकृत हुए हैं। रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो रहा इसके अलावा उर्सला और निजी अस्पतालों में रोगी इलाज करा रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि कुछ रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो जा रहा है। इसके बाद वह एकेआई की स्थिति में चले जाते हैं। यूरीन में हो रही परेशानी डॉ. सिन्हा ने बताया कि अब तक वे ऐसे 15 रोगी देख चुके हैं। सिर्फ हाई ग्रेड फीवर आया है। उसके बाद गुर्दे खराब हो गए। यह वायरल संक्रमण है। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में आए तीन ऐसे रोगियों को भर्ती किया है, जिन्हें गुर्दे की खराब की वजह से दो दिन से पेशाब नहीं हुआ था। गर्मी में पानी का रखें ख्याल -जाड़े में शरीर से वाष्पीकृत होता 500 एमएल पानी। -गर्मी में धूप में घूमने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता है दो से ढाई लीटर पानी। -गर्मी में घर में रहने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता तो एक लीटर से 1200 एमएल पानी। -शरीर में वजन के हिसाब से होना चाहिए 60 फीसदी पानी। ऐसे करें बचाव -बाहर घूमने वाले दिन में दो से ढाई लीटर पानी रोज पीयें। -घर में रहने वाले एक से डेढ़ लीटर रोज पानी पीयें। -बाहर से आने बाद के ठंडा पानी न पीयें। -कपड़े से सिर ढंके रहे, फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। -मास्क लगाकर बाहर निकले, -सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। -सादा और पौष्टिक खाना खाएं, बासी खाना न खाएं।

Ghazipur : शाइस्ता के साथ अफ्शां की भी तलाश में यूपी पुलिस

अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले आए सामने

Corona cases
Corona Cases Update: 11,692 new cases of corona virus infection were reported in the country
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:59 AM
bookmark
 

Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई। इनमें नौ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Corona Cases Update :

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 66,170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

National Secretary’s day- जानें राष्ट्रीय सचिव दिवस का इतिहास, और क्यों है ये दिन खास

अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले

Covid 2
Corona Cases Update: Highest daily cases of corona virus infection in eight months
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2023 04:44 PM
bookmark
 

Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई। पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है।

Corona Cases Update :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है। देश में अभी 65,286 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,61,476 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,28,332 खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Modi Surname Controversy : सूरत की सत्र अदालत ने खारिज की राहुल की याचिका