श्रीलंका हुआ सस्पेंड: आईसीसी ने श्रीलंका को किया तत्काल प्रभाव निलंबित

Srilanka
श्रीलंका हुआ सस्पेंड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:09 PM
bookmark
श्रीलंका हुआ सस्पेंड: श्रीलंका क्रिकेट का समय इस वक्त वाकई अच्छा नहीं चल रहा है। पहले टीम का खराब प्रदर्शन, फिर सरकार द्वारा हस्तक्षेप, उसके बाद बोर्ड में उथल-पुथल होना और अब रही सही कसर आईसीसी ने भी उस पर गाज गिरा कर पूरी कर दी है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने श्रीलंका को तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब श्रीलंका इस बैन के हटने तक किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाएगा।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: किसी चमत्कार की आशा के साथ उतरेगा पाकिस्तान

श्रीलंका हुआ सस्पेंड: क्या कहा आईसीसी ने अपने इस फैसले पर?

आईसीसी के इस कठोर निर्णय लेने के पीछे का कारण श्रीलंका क्रिकेट में मचा हाहाकार है। क्योंकि वहाँ की सरकार ने श्रीलंका बोर्ड को भंग कर दिया था। इसी सरकारी हस्तक्षेप को देखते हुए आईसीसी ने ये कड़ा कदम उठाया है। अब श्रीलंका इस बैन के हटने तक किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए खेलेगा बांग्लादेश

आईसीसी ने एक बयान में कहा "हमारे बोर्ड ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी।"

इस निर्णय का भविष्य में परिणाम क्या होगा?

बताया जा रहा है कि आईसीसी ने एसएलसी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और उन्हें बताया है कि 21 नवंबर को आईसीसी बोर्ड की बैठक में अगले कदम पर फैसला किया जाएगा। इस निर्णय कि वजह ये है कि आईसीसी से सम्बन्ध रखने वाले क्रिकेट बोर्ड में सरकारी या राजनीतिक दखल नहीं होना चाहिए, यह शर्तों के तहत आता है।

श्रीलंका हुआ सस्पेंड

दुर्भाग्य से श्रीलंका में ऐसा नहीं हुआ, इस वजह से श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब किसी देश को सस्पेंड किया गया हो। इससे पहले भी इस तरह के निलंबन हुए हैं, कुछ इसी तरह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को भी सस्पेंड किया गया था। हालांकि बाद में उसकी सदस्यता बहाल कर दी गई।

इससे पहले बोर्ड भंग कर, किया गया था अन्तरिम कमेटी का गठन

टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण खेल मंत्रालय ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका के खेल मंत्री ने इसकी जगह एक 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया था, जिसको श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का कामकाज देखना था। इस अंतरिम कमेटी की अध्यक्षता अर्जुन राणातुंगा को करनी थी। इस 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी में चेयरमैन अर्जुन राणातुंगा के अलावा 6 और लोग शामिल किया गया था, जो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।

कोर्ट ने बदला था फैसला और क्रिकेट बोर्ड को किया था बहाल

विश्व कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने सोमवार को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अदालत का रुख किया था। श्रीलंका कोर्ट ऑफ अपील ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को निरस्त करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई होने तक इसे मंगलवार को फिर से बहाल कर दिया था।

श्रीलंका हुआ सस्पेंड: मुख्य चयनकर्ता ने बताया बाहरी साजिश

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है। टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा, "मुझे दो दिन का समय दीजिये, फिर सब कुछ बता दूंगा। यह बाहरी साजिश का परिणाम है। मैं इस प्रदर्शन से बहुत दुखी हूं और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।"

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

डोनाल्ड का इस्तीफा: टाइम आउट से नाखुश गेंदबाजी कोच छोड़ेंगे अपना पद

डोनाल्ड
डोनाल्ड का इस्तीफा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:40 AM
bookmark
डोनाल्ड का इस्तीफा: बांग्लादेश क्रिकेट को एक और झटका लगने वाला है। क्रिकेट के मैदान में खेल भावना के विरुद्ध जाकर एंजेलो मैथ्यूज को आउट करना उसे अब मैदान के बाहर भी भारी पड़ रहा है। उसकी पहले से ही चारों ओर आलोचना हो रही थी, अब इसके कारण उनके गेंदबाजी कोच डोनाल्ड इस्तीफा दे रहे हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच और पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच के बाद अपना पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: क्या अफगानिस्तान कर पाएगा कोई चमत्कार

डोनाल्ड छोड़ेंगे अपना पद, डोनाल्ड का इस्तीफा

बांग्लादेशी टीम के गेंदबाज कोच इस विश्व कप के बाद बांग्लादेश टीम के साथ नहीं रहेंगे। डोनाल्ड ने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया है। टीम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, उन्होंने (डोनाल्ड) हमें सूचित किया कि वह इस विश्व कप के बाद हमारे साथ नहीं रहेंगे।" इसकी वजह उनको बांग्लादेश का खेल भावना के खिलाफ जाकर मैथ्यूज को आउट करने का फैसला पसंद नहीं आना है। वो स्पष्ट कर चुके हैं कि वो इस निर्णय के साथ नहीं हैं। उन्होंने इस निर्णय की आलोचना भी की थी। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 8 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 नवंबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ 'टाइम आउट' आउट की अपील करने के बाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर कटाक्ष करने के लिए डोनाल्ड से स्पष्टीकरण मांगेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

डोनाल्ड का इस्तीफा: डोनाल्ड ने अपना पक्ष रखा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डोनाल्ड ने एक स्पोर्ट्स वेवसाइट से बातचीत में कहा, "अगर वो (बीसीबी) स्पष्टीकरण मांगते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मेरा स्पष्टीकरण आज खबरों में था। मैं यह देखकर काफी निराश था। मैं समझ सकता हूं कि शाकिब ने मौका देखा। उनके शब्द थे 'मैं जीतने के लिए सब कुछ कर रहा था।' आप मेरी आवाज से समझ सकते हैं कि मुझे यह पसंद नहीं है। ये देखना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे अब बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।"

डोनाल्ड का इस्तीफा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की जीत से सेमीफाइल मे पहुंचना लगभग तय, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Newzealand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2023 06:00 AM
bookmark
World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग बना लिया है। टीम ने गुरुवार को हुए मुकाबले में 5 विकेट से श्रीलंका को हराया है। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड के पॉइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों की बात करें तो 10 अंक पर पहुंच गया है। जबकि श्रीलंका 4 अंकों के साथ नौवें नंबर पर हो गया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंज ने टारगेट का पीछा करते हुए 172 रन 23.2 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद बना लिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 45, रचिन रवींद्र ने 42 और डेरिल मिचेल ने 43 रन वाली जबरदस्त पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुनी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद  (World Cup 2023) गेंदबाजी चुन लिया था और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन बनाने के बाद आलआउट हो गई। ओपनर कुसल परेरा की बात करें तो 28 बॉल पर 51 रन का शानदार अर्धशतक बनाया था। उन्होंने 22 बॉल खेलने के बाद फिफ्टी लगाया था। दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: क्या अफगानिस्तान कर पाएगा कोई चमत्कार

श्रीलंका ने ओपनर ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंकाई ओपनर कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खाली। उन्होंने इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। परेरा ने 22 बॉल पर फिफ्टी पूरा किया था। आखिरी में बात करें तो महीश तीक्षणा ने दिलशान मदुशंका ने 10वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी बनाई थी। मिडिल ओवर में श्रीलंका ने पारी को सभाल लिया। लेकिन बड़ा टारगेट पीछा करने में कामयाब नहीं हुए। टीम ने 11वें से 40वें ओवर तक 81 रन बनाने में 4 विकेट बना लिया था। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 15 रन बनाने में 52 बॉल खेला था। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट। श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने।