विराट कोहली की 37 साल की यात्रा: कैसे बन गए वो करोड़ों के मालिक?

विराट कोहली की 37 साल की यात्रा: कैसे बन गए वो करोड़ों के मालिक?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Nov 2025 12:19 PM
bookmark

भारतीय क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली आज सिर्फ क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और करोड़ों की कमाई का प्रतीक बन चुके हैं। 37 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता और ग्लोबल पहचान कम होने का नाम नहीं ले रही। चाहे उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके फैन फॉलोइंग, सोशल मीडिया प्रभाव और आर्थिक सामर्थ्य लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली की कुल नेटवर्थ कितनी है और उनके कमाई के असली स्रोत क्या-क्या हैं।   Virat Kohli

क्रिकेट और आईपीएल से होती है भारी कमाई

विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ रुपये आंकी जाती है, और उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है। BCCI से उन्हें सालाना करीब 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जबकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उनका कॉन्ट्रैक्ट उन्हें 21 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कमाने का अवसर देता है। यानी केवल क्रिकेट ही विराट कोहली को सालाना लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई का भरोसेमंद स्रोत प्रदान करता है। यह आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी मेहनत और कौशल का आर्थिक रूप में भी बड़ा फल मिल रहा है।    Virat Kohli

ब्रांड एंडोर्समेंट में विराट का दबदबा

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू भारतीय क्रिकेट में बेमिसाल है। आज वह 30 से अधिक प्रतिष्ठित ब्रांड्स के एंबेसडर हैं, जिनमें एमआरएफ, ऑडी, ब्लू स्टार, मिंत्रा और टू यम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने प्यूमा के साथ भी साझेदारी की है। विराट की ब्रांड एंडोर्समेंट कमाई क्रिकेट से कहीं आगे निकल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, वह एक एड कैंपेन के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं। यही कारण है कि उनकी ब्रांडिंग कमाई अब उनके क्रिकेट के वेतन से कई गुना ज्यादा है, और वह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर उभरे हैं।

यह भी पढ़े: विराट कोहली: डेब्यू से अब तक हर आंकड़े में नंबर वन है किंग कोहली

बिजनेस और खुद के ब्रांड से बनाते हैं अलग पहचान

विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी एक सशक्त पहचान बना चुके हैं। उनका खुद का फैशन ब्रांड WROGN आज युवाओं के बीच बेतहाशा लोकप्रिय है, जो उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी डिज़ाइन्स को लेकर लगातार चर्चा में रहता है। इसके अलावा, विराट ने प्यूमा के साथ मिलकर One8 नाम का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड लॉन्च किया, जो फिटनेस और फैशन का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है। लेकिन विराट की बिजनेस दुनिया यहीं तक सीमित नहीं है। उनके One8 Commune नाम के रेस्टोरेंट्स अब दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में फैले हुए हैं, जो हर साल करोड़ों रुपये का टर्नओवर जनरेट करते हैं।

स्पोर्ट्स और स्टार्टअप्स में बड़ा निवेश

विराट कोहली की फिटनेस के प्रति दीवानगी केवल मैदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह इसे एक बिजनेस वेंचर के रूप में भी अपने जीवन का हिस्सा बना चुके हैं। उनका खुद का Chisel Fitness नामक जिम ब्रांड आज फिटनेस के शौकिनों में बेहद पॉपुलर है, जिसमें उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है।    Virat Kohli

लेकिन विराट की व्यावासिक सूझबूझ यहीं नहीं रुकती। वह FC Goa (फुटबॉल), UAE Royals (टेनिस) और Bengaluru Yodhas (प्रो रेसलिंग) के को-ओनर भी हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, विराट ने Digit Insurance, Rage Coffee और Blue Tribe Foods जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है, जो इन दिनों तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इन निवेशों से विराट को सालाना भारी मुनाफा हो रहा है।  Virat Kohli

अगली खबर पढ़ें

विराट कोहली: डेब्यू से अब तक हर आंकड़े में नंबर वन है किंग कोहली

विराट कोहली: डेब्यू से अब तक हर आंकड़े में नंबर वन है किंग कोहली
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Nov 2025 10:11 AM
bookmark

टीम इंडिया के ‘रन मशीन’ विराट कोहली आज 37 साल के हो गए। साल 2008 में जब उन्होंने श्रीलंका के दांबुला मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह दिल्ली का एक युवा लड़का एक दिन क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देगा।  Virat Kohli Achievements

आज, 17 साल बाद, विराट सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट की सबसे सजीव दास्तान हैं एक ऐसा नाम जो हर बार सीमाओं को लांघने की जिद लेकर मैदान में उतरता है। उनका सफर रिकॉर्ड्स से सजा है, लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो बताते हैं कि कोहली ने सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि अपने युग को ‘विराट युग’ में बदल दिया। हम लेकर आए हैं वो 22 सुनहरे अध्याय, जो बताते हैं क्यों विराट आज भी नंबर 1 हैं।  Virat Kohli Achievements

यह भी पढ़े: आईसीसी की मीटिंग से गायब मोहसिन नकवी? बीसीसीआई की चेतावनी से डरा पाकिस्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की 22 ‘विराट’ उपलब्धियां

  1. सबसे ज्यादा रन – इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से 27,673 रन, दुनिया में किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा।

  2. सबसे ज्यादा अर्धशतक (50s) – कुल 144 बार फिफ्टी पार की।

  3. सबसे ज्यादा शतक (100s) – 82 शतक, यानी हर सीरीज में रिकॉर्ड की बौछार।

  4. सबसे ज्यादा दोहरे शतक (200s) – 7 बार दोहरा शतक ठोका।

  5. सबसे ज्यादा बाउंड्रीज – कुल 3,034 चौके-छक्के, जो उनकी स्ट्राइकिंग क्लास दिखाते हैं।

  6. सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स – 69 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।

  7. सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ खिताब – 21 बार यह सम्मान जीता।

  8. ICC टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक रन – 3,954 रन।

  9. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर – 39 बार फिफ्टी से अधिक रन।

  10. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ – 15 बार।

  11. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ – 3 बार।

  12. सबसे ज्यादा ICC अवॉर्ड्स – अब तक 10 बार ICC द्वारा सम्मानित।

  13. ICC सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन – 586 रन, बड़े मौकों के खिलाड़ी साबित हुए।

  14. ICC सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर – 7 बार।

  15. ICC फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन – 411 रन, दबाव में भी शांत और प्रभावी।

  16. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन – 12,883 रन।

  17. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक – 41 शतक, कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल।

  18. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक – 7 बार, नेतृत्व में भी लाजवाब प्रदर्शन।

  19. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स – 27 बार।

  20. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ – 12 बार।

  21. टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन – 18,172 रन, यानी टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज।      Virat Kohli Achievements

  22. टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक – 58 शतक, जब टीम को जरूरत होती है, कोहली चमकते हैं।            Virat Kohli Achievements

अगली खबर पढ़ें

आईसीसी की मीटिंग से गायब मोहसिन नकवी? बीसीसीआई की चेतावनी से डरा पाकिस्तान

आईसीसी की मीटिंग से गायब मोहसिन नकवी? बीसीसीआई की चेतावनी से डरा पाकिस्तान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Nov 2025 05:32 PM
bookmark
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है। टीम इंडिया को ट्रॉफी जीते हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ओर से ट्रॉफी सौंपने की औपचारिकता पूरी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि एसीसी के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी खुद इस ट्रॉफी को देने पर अड़े हुए हैं और यही विवाद अब आईसीसी (आईसीसी) की बड़ी मीटिंग तक पहुंच गया है। Asia Cup Trophy Controversy 2025 :

बीसीसीआई ने जताई नाराजगी, आईसीसी में उठेगा मुद्दा

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस मामले में एसीसी को औपचारिक रूप से पत्र भेजा है और ट्रॉफी को मुंबई मंगवाने की मांग की है। बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि विजेता टीम को सम्मानपूर्वक ट्रॉफी सौंपना क्रिकेट की परंपरा है, इसे व्यक्तिगत विवाद का विषय नहीं बनाया जा सकता। आईसीसी की दुबई में चल रही चार दिवसीय मीटिंग में भारत इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाने जा रहा है। क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज है कि अगर नकवी इस बैठक में शामिल नहीं होते, तो यह पाकिस्तान की राजनैतिक बचाव रणनीति के तौर पर देखा जाएगा।

नकवी मीटिंग से दूर रहने की तैयारी में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मोहसिन नकवी इस मीटिंग में शरीक नहीं होंगे। उनकी जगह बोर्ड के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर सुमैर सैयद सीईओ मीटिंग में हिस्सा लेंगे। हालांकि, सात नवंबर को होने वाली मुख्य बोर्ड मीटिंग में नकवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो सकते हैं। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नकवी की गैरहाजिरी का एक कारण यह भी हो सकता है कि भारत और अन्य सदस्य देशों की ओर से ट्रॉफी विवाद को लेकर उन पर दबाव बढ़ गया है।

एशिया कप फाइनल के बाद शुरू हुआ विवाद

दरअसल, सितंबर के अंत में हुए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन मैच के बाद एक अभूतपूर्व घटना हुई टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसका कारण नकवी के पिछले भारत विरोधी बयानों को माना गया। नतीजा यह हुआ कि नकवी ट्रॉफी को अपने साथ दुबई ले गए और अब तक वह एसीसी मुख्यालय में बंद है।

भारत-पाक रिश्तों में नई तल्खी

क्रिकेट को लेकर यह विवाद अब दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों तक पहुंच गया है। बीसीसीआई का रुख साफ है कि खेल को राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि ट्रॉफी सौंपने की प्रक्रिया सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि प्रतीकात्मक भी है। कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह विवाद आईसीसी स्तर पर नहीं सुलझा, तो भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी बहु-पक्षीय टूनार्मेंट की मेजबानी पर असर पड़ सकता है।

क्रिकेट के साथ राजनीति का घालमेल

गौरतलब है कि मोहसिन नकवी न सिर्फ पीसीबी चेयरमैन हैं, बल्कि पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं। कहा जा रहा है कि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से नकवी किसी भी आईसीसी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में उनकी इस बार की अनुपस्थिति ने और भी अटकलों को जन्म दे दिया है कि क्या नकवी क्रिकेट डिप्लोमेसी के इस नए दौर से पीछे हटना चाहते हैं? एशिया कप की यह ट्रॉफी जंग अब महज एक खेल विवाद नहीं रही, बल्कि यह भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में नई दरार की गवाही दे रही है। अब सबकी निगाहें 7 नवंबर की आईसीसी बोर्ड मीटिंग पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि क्या टीम इंडिया को आखिरकार उसकी जीती हुई ट्रॉफी मिलेगी, या फिर यह विवाद और गहराएगा।