Sunday, 30 March 2025

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, केदारनाथ धाम के पट खुलने की तारीख आई सामने

महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें…

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, केदारनाथ धाम के पट खुलने की तारीख आई सामने

महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के पट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। शिवभक्तों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस वर्ष केदारनाथ धाम का पट 2 मई, शुक्रवार के दिन शिवभक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीथल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखिमठ में ये दिन निकाला गया है। वृष लग्न के शुभ मुहूर्त में 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे और इसके साथ ही चार धाम की यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। गौरतलब है केदारनाथ ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख है। प्रतिवर्ष शीतकाल में बर्फबारी के दौरान 6 महीने के लिए इसका कपाट बंद कर दिया जाता है और फिर ग्रीष्मकाल की शुरुआत में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर इसे खोला जाता है।

केदारनाथ धाम: 28 अप्रैल को रवाना होगी गद्दी:

निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार की डोली धाम के लिए रवाना होगी। बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 को फाटा, और फिर 30 को गौरीकुंड होते हुए 1 मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी। इसके पश्चात 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री, यमुनोत्री के पट खोले जाएंगे। इसके बाद 2 में को केदारनाथ धाम के और फिर 4 में को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

केदारनाथ धाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो भी भक्तगण चार धाम यात्रा करना चाहते हैं वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

नोएडा में ऊँ नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठे शिवालय

Related Post