Tuesday, 7 May 2024

Jabbar Haat Market Metiabruz Kolkata: पश्चिम बंगाल का बांग्लादेश, जहां मिलते हैं कम प्राइस में हर किस्म के कपड़ें, जानें इतिहास, खासियत और पहुंचने का पता

कोलकाता के मेटियाब्रुज का जब्बार हाट मार्केट एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक कपड़ा बाजार है। इस मार्केट में सस्ते दामों पर किस्म-किस्म का कपड़ा मिलता है।

Jabbar Haat Market Metiabruz Kolkata: पश्चिम बंगाल का बांग्लादेश, जहां मिलते हैं कम प्राइस में हर किस्म के कपड़ें, जानें इतिहास, खासियत और पहुंचने का पता

Jabbar Haat Market Metiabruz Kolkata: कोलकाता का जब्बार हाट मार्केट कई मायनों में बहुत फेमस है। यह कोलकाता का एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक कपड़ा बाजार है।

देश और कोलकाता के अलग-अलग हिस्से से लोग यहां आते हैं और अपनी खरीदारी करते हैं। यहां पर हर तरह के कपड़े जैसे साड़ी, सूट, शेरवानी, लहंगा, दुपट्टा, पुरुषों और महिलाओं के ड्रेस और बच्चों के कपड़े भी मिलते है।

इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां पर काफी सस्ते दाम में वैराइटी-वैराइटी के कपड़े मिलते हैं। अगर आप सिंगल पीस कपड़ा खरीदने के लिए यहां आएं हैं या फिर आप एक थोक खरीदार है, यहां पर हर तरह की खरीदारी की जा सकती है। यह मार्केट कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में मौजूद है।

जब्बार हाट मार्केट की खासियतें

जब्बार हाट मार्केट की खासियत यह है कि यहां पर हर तरह के और किस्म-किस्म के कपड़े मिलते हैं। अगर आप यहां थान के कपड़ें खरीदने आएं या फिर रिटेल खरीदारी करने आएं हैं, यहां पर आप कुछ भी खरीद सकते हैं।

इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां पर कुछ विशेष कारिगर भी हैं जो अपने हाथों से कपड़ों की बुनाई करते हैं और फिर वे वहीं कपड़े पहनते हैं।

सस्ते दामों पर यहां कपड़े मिलने के बावजूद यहां पर जमकर सौदेबाजी की जाती है। आमतौर पर कपड़ा विक्रता कपड़े के दाम बढ़ाकर बोलते हैं, ऐसे में यहां पर खरीदारी करने वाले लोग मोल भाव करके ही कपड़े खरीदते हैं।

यहां पर बिकने वाले कपड़ों की क्वालिटी नार्मल से शानदार किस्म की होती है। यहां पर गरीब और अमीर हर तरह के खरीदार आते हैं।

कैसे पड़ा जब्बार हाट मार्केट का नाम

आपको बता दें कि जब्बार हाट मार्केट का इतिहास बहुत पुराना है। इस मार्केट का इतिहास लगभग 200 साल पुराना है। जानकारी के अनुसार, इस बाजार को पहले मल्लाह बाजार कहा जाता था।

लेकिन 19वीं शताब्दी में एक व्यापारी आया था जिसका नाम जब्बार साहब था। जब्बार साहब ने इस बाजार में एक दुकान खोली थी जो आगे जाकर काफी लोकप्रिय हुआ था। ऐसे में बाद में उन्ही के नाम पर इस मार्केट का नाम रखा गया था।

जब्बार हाट मार्केट की अन्य खुबियां और पता

जब्बार हाट बाजार कोलकाता के मेटियाबुर्ज इलाके में स्थित है। यह इलाका कोलकाता के उत्तरी हिस्से में मौजूद है। यह मार्केट आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

हालांकि मार्केट में कुछ दुकानें ऐसी भी हैं जो सुबह नौ बजे ही खुल जाती है और ये शाम के आठ बजे बंद हो जाती है। अगर इस मार्केट के मुख्य प्रवेश द्वार की बात करें तो इसका मेन एंट्रेंस S.A. Farooquee (Akra) Road से है।

इस मार्केट तक जाने के लिए आप बस, टैक्सी या फिर रेल यातायात का भी सहारा ले सकते हैं। बस से सफर करने वाले कोई भी मेटियाब्रुज जाने वाली बस में चढ़ जाएं और फिर वहां से वे मार्केट पहुंच सकते हैं।

यही नहीं अगर आप टैक्सी से यात्रा कर रहे हैं तो चालक को मार्केट का नाम बता दें, वह आपको उस जगह पर उतार देगा। आप रेल से भी मार्केट जा सकते हैं, इसके लिए आप सियालदह से मेटियाब्रुज वाली ट्रेन में उठे और फिर मेटियाब्रुज रेलवे स्टेशन पर उतर जाएं। वहां से आप टैक्सी या फिर ऑटो के जरिए आप मार्केट पहुंच सकते हैं।

जब्बार हाट मार्केट के आसपास के घूमने वाली जगह

हावड़ा ब्रिज
विक्टोरिया मेमोरियल
फोर्ट विलियम
इडन गार्डन

Related Post