Wednesday, 27 November 2024

भारत की इस सड़क में जाने से हो जाती है मौत

भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में स्थिति किलाड से किश्तवाड़ के बीच की सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में…

भारत की इस सड़क में जाने से हो जाती है मौत

भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में स्थिति किलाड से किश्तवाड़ के बीच की सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। यहां कार से जाने का मतलब सीधे-सीधे आत्महत्या करने जैसा है। शोधकर्ताओं के अनुसार हिमाचल और जम्मू और कश्मीर में स्थित पांगी घाटी में स्थित है यह घाटी मार्ग बहुत ही प्राचीन मार्ग रहा है।

हालांकि वक्त के साथ इस मार्ग की दशा और दिशा बदलती रही है, जम्मू क्षेत्र से कश्मीर जाने के लिए तीन रास्ते हैं पहला जम्मू श्रीनगर हाईवे दूसरा है मुगल रोड और तीसरा है किश्तवाड़ अनंतनाग मार्ग जानकारी के मुताबिक बाइक से इसका सफर भी मौत के मुंह में जाने ऐसा यदि बाइक से आप रोड पार कर जाओ तो फिर किसी मंदिर या दुर्गा धाम पर जाकर माथा जरूर टेक देना, इसके अलावा उदयपुर पांगी किश्तवाड़ सड़क मार्ग भी बेहद खतरनाक है यहां वही व्यक्ति जाए जो खतरो का खिलाडी हो। हिंदू धार्मिक ग्रंथ के अनुसार पवन पुत्र हनुमान अपने इष्ट देव को अहिरावण के चंगुल से बचाने के लिए एक सुरंग मार्ग से 70 हजार योजन की गहराई में पाताल लोक पहुंचे थे वही इस पौराणिक कथा के अनुसार पाताल लोक धरती के ठीक नीचे है, अगर मौजूदा वक्त में हम भारत से कोई सुरंग पांच सौ साठ हजार किलोमीटर लंबी सुरंग खोदे तो वह एक अमेरिका महाद्वीप के पास जाकर निकलेगी ।

बहुत से जानकारी शहर को वही पाताल लोक मान रहे हैं जहां राम भक्त हनुमान पहुंचे थे और इस बात को बल देने की कई पुख्ता वजह भी है, हजारों साल पहले नष्ट हो चुकी सभ्यता मे राम भक्त हनुमान जैसे दिखने वाली एक देवता की मूर्ति मिली है अब तक के प्राप्त अवशेषों में ऐसी कई मूर्तियां मिली हैं जिनमें हनुमान जी घुटने के बल बैठे हैं और हाथ में उनके गदा जैसा हथियार है जो भारत में काफी प्रसिद्ध है । लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ इस पर हम अपनी तरफ से कोई दावा नहीं कर रहे है ये दावा सिर्फ वहां के लोगों के अनुसार किया जा रहा है।

Related Post