Wednesday, 27 November 2024

Farmers Protest : कभी भी हो सकता है किसान आंदोलन का ऐलान : राकेश टिकैत

Baghpat : बागपत। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से गुस्साए किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए तैयार हैं और वे…

Farmers Protest : कभी भी हो सकता है किसान आंदोलन का ऐलान : राकेश टिकैत

Baghpat : बागपत। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से गुस्साए किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए तैयार हैं और वे कभी भी सड़कों पर उतर सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी साफ कर दिया कि किसान सरकार की तानाशाही के सामने नहीं झुकेगा और एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपने ट्रैक्टर मजबूत करें और हर ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाएं। अब किसी भी दिन आंदोलन का ऐलान हो सकता है।

टीकरी-सूजती चौराहे पर दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे को लेकर होने वाली समस्याओं को दूर नहीं करने पर बुधवार को किसानों की महापंचायत हुई। टिकैत ने कहा कि किसानों को कमजोर समझने की सरकार भूल नहीं करे, क्योंकि किसान अपना हक लेना जानता है। सरकार ने दिल्ली में किसानों के साथ धोखा किया था। किसान संसद पर जाना चाहते थे, लेकिन उनको लाल किले पर लेकर गए। इस तरह सरकार भटकाने का काम करती रहेगी, लेकिन किसानों को सरकार के षड्यंत्रों को समझना होगा।

राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना का किसान संगठन विरोध करेगा। इस बाबत 7 से 14 अगस्त तक देशभर में बैठकें की जाएंगी। उसमें सेवानिवृत्त फौजियों को साथ लेकर अग्निपथ योजना के नुकसान के बारे में बताया जाएगा।

Related Post