MAINPURI NEWS: मैनपुरी। एक सिपाही कमरे में युवती संग रंगरेलियां मना रहा था। इसकी सूचना पड़ोसियों ने सीओ दी तो वह खुद मौके पर पहुंच गए। कुंडी खटखटाने पर दरवाजा खुला तो युवती व सिपाही अस्तव्यस्त अवस्था मेंं थे। सीओ ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। युवती यह कहते हुए चली गयी कि वह अपनी मर्जी से आयी थी।
कमरे में एक युवती के साथ कमरे में सिपाही के मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले में एक घर में एक युवती के साथ सिपाही को पकड़ा गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को कुछ संदिग्ध होने की जानकारी दी थी। खबर मिलते ही जिले के सीओ भी वहां पहुंचे। जिसके बाद मामले में एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया।
बताया गया, यह मामला कोतवाली क्षेत्र के नगला पजावा का है। यहां घर में युवक और युवती की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कुछ अजीब होने की वजह से पुलिस को खबर दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही कमरे को खुलवाया गया तो उसमें से यूपी 112 में तैनात सिपाही हर्ष तेवतिया और एक युवती बाहर निकले।
सीओ ने मौके पर ही दोनों से पूछताछ की। सिपाही और युवती को महिला थाना ले जाया गया। वहां युवती अपनी मर्जी से आने की बात कह कर चली गई। आरक्षी को पुलिस अपने साथ ले गई। मामले में एसपी विनोद कुमार ने आरक्षी हर्ष तेवतिया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।