तू ही तू ….
अंजना भागी
Noida News: कोई रंग सावा, कोई रंग पीला कोई लाल गुलाबी करदा है।
बुल्ले शाह रंग मुरशद वाला किसी-किसी नू चड्दा है।।
Noida News: हिंदू उत्सव प्रिय होते हैं इसलिए हिंदुओं के लगभग सभी त्योहारों में गाना बजाना, पकवान
बनाना, खाना, म्यूजिक इनका एक अपना ही महत्व होता है। कोई कितनी भी समस्याओं से जूझ
रहा हो लेकिन त्योहार आने पर कह ही देता है की चलो अब इस बात पर चर्चा त्योहार बाद ही करेंगे,
कठिन समस्याओं के समाधान में समय तो लगता ही है न । आप जितनी बेचैनी से गांठें सुलझाना
चाहते हैं, देखा ये गया है कि वे उतनी ही अधिक उलझती जाती हैं। दरअसल समस्याओं को सुलझाने के
लिए आराम से कोशिश करनी चाहिए। लेकिन समस्या हो तो आराम कैसा। धीरे-धीरे और धैर्यपूर्वक यदि
हम अपनी कठिनाइयों पर काम करें तो समय आने पर हम उस चीज़ से मुक्त भी हो जाते हैं। अपनी खुद की जरूरतों को सरल बनाकर, जब सोचते हैं , हम वास्तव में कौन हैं और क्या करना चाहते हैं। जब हम अपने रोजमर्रा के जीवन से ब्रेक लेते हैं, त्योहारों या विवाह इत्यादि उत्सवों को मना कर,या यूं कहिये की समस्याओं को
कुछ समय के लिए उड़ा कर हम देखते हैं कि हम उनसे मुक्त भी हो जाते हैं।
Noida News:…अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी होली के दिन
इस बार होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक ही दिन पर थे हालांकि होली इस साल थोड़ी
पहले भी थी। लेकिन अपने इस उत्सव को मनाने में कहीं किसी भी जगह किसी ने कोई कसर
नहीं रख छोडी थी। वैसे तो महिलाएं बहुत सावधान रहती हैं। अपने परिवार की व्यवस्था को
कुशलता से चलाने के लिए लेकिन क्योंकि होली का मौका था जैसे ही डाक्टर बबीता शर्मा ने
महिला दिवस सेक्टर 50 के एक पार्क में मनाने की तैयारी की और सभी महिलाओं को बुलाया
तो सभी ने फटाफट हामी भी भर दी। 6 मार्च शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक यूं महिलाओं ने
धूमधाम से महिला दिवस मनाया।
Noida News: उसके विपरीत क्योंकि घर को चलाने वाली सब एक साथ अपना उत्सव मना रही थीं तो दूसरी
तरफ परिवारों के पुरुष भी कुछ अपने बिल से कुछ इस तरह बीन बजाते बाहर आए। यानी
उन्होंने भी महिला दिवस पर कुछ समय को अपना आजादी दिवस मनाया ।