Tuesday, 28 January 2025

Woman’s murder: अदालत ने दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

Woman’s murder: नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 54 वर्षीय महिला की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को…

Woman’s murder: अदालत ने दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

Woman’s murder: नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 54 वर्षीय महिला की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफनाने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले के दो अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Woman’s murder

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने संज्ञान लिया कि जांच अधिकारी ने दो आवेदन दाखिल किए हैं जिनमें से एक मुबीन और मुरसलीम को पुलिस हिरासत में सौंपने को लेकर है, जबकि दूसरे आवेदन में नवीन और सईद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया गया है।

न्यायाधीश ने इसका भी संज्ञान लिया कि जांच अधिकारी ने दलील दी है कि पीड़िता की कान की बालियों और नाक के मोती के साथ-साथ जुर्म में इस्तेमाल चाकू और नकली पिस्तौल की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, मैंने दलीलें सुनी हैं…मेरी राय में आरोपी व्यक्तियों की पुलिस हिरासत प्रदान करना उपयुक्त है। इसलिए आवेदन स्वीकार किया जाता है और एक दिन की पुलिस हिरासत दी जाती है। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को शनिवार को चिकित्सीय जांच के बाद अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

अदालत ने जांच अधिकारी की इस दलील का भी संज्ञान लिया कि आरोपी नवीन और सईद खान की न्यायिक हिरासत आगे की जांच और अदालत में उनकी पेशी सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है। अदालत ने कहा, आरोपी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है और 27 जनवरी को अदालत में पेश किया जाए।

पुलिस के मुताबिक मुबीन, मुरसलीम और नवीन ने दो जनवरी की दोपहर को बाहरी दिल्ली के मांगेराम पार्क में मीना की हत्या की थी। पुलिस ने कहा कि तीनों रात में उसके शव को नांगलोई कब्रिस्तान ले गए और कब्रिस्तान के केयरटेकर सईद खान की मिलीभगत से उसे वहीं दफना दिया।

FCI SCAM: CBI का 19 स्थानों पर छापा, अफसर गिरफ्तार

News uploaded from Noida

Related Post