Live UP Election: यूपी में चुनाव के नतीजों से पहले EVM (Electronic Voting Machine) की मूवमेंट के मामले पर विवाद खड़ा हो गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मुद्दे को उठाते हुए भारतीय समाज पार्टी को घेरा है। इस बीच चुनाव आयोग (Election commission) ने इस मसले पर सफाई दी है।
चुनाव आयोग (Ec) ने बयान जारी कर कहा है कि, वाराणसी में गाड़ीओ से बरामद की गई EVM मशीने अधिकारियो के लिए मतगणना (vote counting) की ट्रेनिंग के मकसद से लाई गई थी। इन मशीनों का मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया है।
चुनाव आयोग ने बयां में कहा है कि, वाराणसी में 8 मार्च को EVM गाड़ीओ में ले जाने का मामला संज्ञान (Cognizance) में आया है। इस पर राजनीतिक प्रत्याशिओं ने आपत्ति जताई। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Electoral Officer) के मुताबिक EVM में मतगणना की ट्रेनिंग के लिए लाई गईं थी।
>> यह भी पढ़े:- यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायरींग का ऐलान किया
मतगणना अधिकारियों के ट्रेनिंग के लिए जिले में 9 मार्च को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसके लिए ही EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम के स्टोरेज से ट्रेनिंग स्थल उत्तर प्रदेश कॉलेज ले जायी जा रही थी।
9 मार्च को काउंटिंग ड्यूटी (Counting Duty) में लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग में इसका इस्तेमाल किया जाना हसि। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग (Hands on Training) के लिए हमेशा इन मशीनो का उपयोग किया जाता है।
मशीनो के बारे में राजनीतिक दल (Political Parties) जो भी कह रहे हैं, वह सिर्फ अफवाह है।
>> यह भी पढ़े:- यूक्रेन के पहले शहर खेरसोन पर रूस का कब्जा, 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन
चुनाव आयोग (Election commission) ने कहा कि मतदान में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम (Electronic Voting Machine Strong Room) के अंदर सील बंद रखी हैं। ये मशीने केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की 3 लेयर सुरक्षा घेरे में सुरक्षित है। ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल की गईं मशीनो से इनका कोई लेनादेना नहीं है।
Strong Room में रखी मशीने CCTV की निगरानी में है। सभी राजनैतिक दलों के उमीदवारों के प्रतिनिधी CCTV कवरेज के जरिए मशीनो पर लगातार 24 घंटे 7 दिन निगरानी कर रहे है। वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेटने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो को भी यह जानकारी दी है।
>> यह भी पढ़े:- कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा
UP Election अखिलेश यादव ने क्या लगाया आरोप?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि, चुनाव में धांधली करने की कोशिश की जा रही है। बनारस में ई.वी.एम से लदी 3 गाड़ियां पकड़ी गई थी।
2 गाड़ियां निकल गईं, लेकिन एक को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पकड़ लिया।
समाजवादी पार्टी ने की जैमर लगाने की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल ने मुख्य चुनाव आयोग (Chief Election Commission) को पत्र लिख कर काउंटिंग के दिन मतगणना स्थल के पास मोबाइल जैमर (Mobile Jammer) लगाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, अत्यधिक मोबाइल फोन मतगणना स्थल के निकट होने से मोबाइल फोन का दुरुपयोग होगा और किसी प्रकार की हैकिंग की आशंका है. इसलिए चुनाव आयोग मोबाइल जैमर लगाने की व्यवस्था करे।