EV Battery Explodes: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटी, एक शख्स की हुई मौत

EV
EV Battery Explodes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 03:45 PM
bookmark
EV Battery Explodes: आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के दौरान उस वेहिकल की बैट्री फट गई जिस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार की सुबह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फट (EV Battery Explodes) गई जिस वजह से बेडरूम में आग लग गई. इस बैट्री ब्लास्ट में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. धमाके में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. बच्चों और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. >> यह भी पढ़े:- सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत

एक दिन पहले ही नई खरीदी थी इलेक्ट्रिक व्हीकल

सूत्रों से पता चला है कि मृतक व्यक्ति का नाम के शिव कुमार है. शिव कुमार ने शुक्रवार को ही नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. सूर्यरावपेट के पुलिस निरीक्षक ने इस मामले पर कहा कि वाहन की अलग करने योग्य बैटरी (Detachable Vehicle Batter) शुक्रवार की रात उनके बेड रूम में बैटरी चार्ज हो रही थी तभी अचानक बैटरी का विस्फोट हो गया. बैटरी के विस्फोट (EV Battery Explodes) के समय सभी लोग घर में सो रहे थे. विस्फोट के कारण घर में मामूली आग लगी जिस वज़ह से घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का बाद जब चीख-पुकार मची तब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते वक्त शिव कुमार की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. >> यह भी पढ़े:- IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

EV Battery Explodes: तेलंगाना में भी हुआ ऐसा

3 दिन पहले तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला था. यहां निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने (EV Battery Explodes) से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. आपको बता दू कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ईवी से जुड़ी दुर्घटनाएं (EV related accidents) देखने को मिली है. >> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद आज पहली बार PM मोदी करेंगे JK दौरा
अगली खबर पढ़ें

PM Modi Jammu-Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद आज पहली बार PM मोदी करेंगे JK दौरा

4fd02619c7de8bbb01178ecff4786294 original
PM Modi Jammu-Kashmir Visit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:09 AM
bookmark
PM Modi Jammu-Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक दिन होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन (Jammu and Kashmir Reorganization) के बाद पहली बार वहां पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय पंचायत दिवस (National Panchayat Day) के अवसर पर आज प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली लोकतंत्र की बहाली पर सवालिया निशान लगाने वालों के लिए करारा जवाब होगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था (Three Tier Panchayat Raj System) को बहाल कर दिया है. >> यह भी पढ़े:- Alwar District Collector Bribery Case: अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने संबोधन में उन सभी बातों का उल्लेख करेंगे जो जम्मू-कश्मीर में पहले पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System in Jammu-Kashmir) की बहाली में रुकावट बने हुए थे. प्रधानमंत्री के साथ  पंच-सरपंच भी अपने अनुभव उनके साथ साझा करेंगे .इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर लगातार प्रतिबद्धिता जाहिर करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पाकिस्तान सीमा से करीब 10 किलो मीटर एरियल डिस्टेंस की दूरी पर स्थित पल्ली गांव से रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, विकास और जन सशक्तीकरण का संदेश देगी. >> यह भी पढ़े:- Advisory to TV news Channel: सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत

PM Modi Jammu-Kashmir Visit: पीएम मोदी आज कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी चिनाब दरिया पर लगभग 1400 मेगावट की 2 पनबिजली परियोजनाओं रतले व क्वार का नींव पत्थर रखेंगे. रतले की अनुमानित लागत 5300 करोड़ रूपये और क्वार की अनुमानित लागत 4500 करोड़ रूपये है. (PM Modi Jammu-Kashmir Visit) >> यह भी पढ़े:- Corona Virus In IIT Madras: IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन
अगली खबर पढ़ें

CoronaVirus In IIT Madras: IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2022 02:49 PM
bookmark
CoronaVirus In IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology), मद्रास में कोरोना के नए 55 मामले सामने आने के बाद चारो और हड़कंप मच गया. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव (Tamil Nadu Health Secretary) जे राधाकृष्णन ने शनिवार को राज्य टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) का दौरा किया और कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति “नियंत्रण में” है. स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा, “अब तक 1,420 लोगों में से 55 लोगों को आइसोलेट किया गया है. इन सभी 55 लोगों में कोरोना वायरस के बहुत ही स्थिर और बहुत ही हल्के मामले मिले हैं. >> यह भी पढ़े:- गुटखा प्रेमियों की पीक से हावड़ा ब्रिज हो रहा कमजोर! IAS अफसर ने इन अभिनेताओं से मांगा जवाब

फेस मास्क ना लगाने पर भरना होगा जुर्माना

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, प्रशासन परिसर में पहले से उपलब्ध आइसोलेशन सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहा है. फेस मास्क के संबंध में प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “तमिलनाडु ने कभी भी फेसमास्क पर जनादेश वापस नहीं लिया है. केवल जुर्माना लगाने की प्रक्रिया को कम कर दिया गया था, जिसे अब फिर से दोहराया जाएगा.” >> यह भी पढ़े:- अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई

CoronaVirus In IIT Madras: COVID ​​​​-19 की गाइडलाइंस का पालन करें

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि COVID ​​​​-19 की गाइडलाइंस का हमे पालन करना चाहिए. साथ ही किसी को भी यह जानकर सतर्कता रखना बंद नहीं करनी चाहिए कि हमने COVID ​​​​-19 का टीका ले लिया है तो हम पूरी तरह सुरक्षित हैं. स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा राज्य में 93% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग गई है और 77 % लोगों को दूसरी खुराक लग गई है. (CoronaVirus In IIT Madras) “जो लोग बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं, उन्हें जरूर ले लेना चाहिए. इसलिए, हम एक विशेष अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन खुद करेंगे.” उन्होंने कहा कि राज्य ने अपने चिकित्सा ढांचे को पर्याप्त रूप से मजबूत किया है. >> यह भी पढ़े:- सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत