‘मुकदमा नहीं दर्ज करेंगे'- अनुज चौधरी केस में संभल SSP का बड़ा बयान

उधर, प्रमोशन के बाद अनुज चौधरी इस समय फिरोजाबाद में एएसपी (ग्रामीण) के तौर पर तैनात हैं। आदेश में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी, संभल कोतवाल अनुज तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मियों के नाम शामिल होने की बात कही जा रही है।

चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी
चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 09:46 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर केस से जुड़े सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को अदालत ने चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी समेत 15 से 20 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल और तेज हो गई। लेकिन संभल के एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई अपने मातहतों के साथ खुलकर खड़े नजर आए। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी और अदालत के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उधर, प्रमोशन के बाद अनुज चौधरी इस समय फिरोजाबाद में एएसपी (ग्रामीण) के तौर पर तैनात हैं। आदेश में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी, संभल कोतवाल अनुज तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मियों के नाम शामिल होने की बात कही जा रही है।

24 नवंबर 2024 की हिंसा का मामला फिर चर्चा में

यह मामला उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए उस हिंसक घटनाक्रम से जुड़ा है, जिसने सर्वे के दौरान माहौल को अचानक आग में झोंक दिया था। उस दिन हालात इतने बिगड़े कि चार युवकों की जान चली गई, जबकि कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी चोटिल हुए। इसी बीच नखासा इलाके के खग्गू सराय निवासी आलम (पुत्र यामीन) के गंभीर रूप से घायल होने का दावा भी सामने आया, जिसे लेकर मामला अब अदालत तक पहुंच गया। आलम की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट ने आदेश दिया कि तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी, संभल कोतवाल अनुज तोमर समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

संभल प्रशासन का साफ संदेश

अदालत के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस प्रकरण पर अपना रुख सख्ती से रखा है। संभल के एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि हिंसा के दौरान जिन लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है, वह 32 बोर की बताई जा रही है, जबकि यूपी पुलिस इस कैलिबर का हथियार इस्तेमाल नहीं करती। SSP के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बैलिस्टिक जांच में भी इसी तथ्य की पुष्टि होने का दावा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप चुका है, जिसे कैबिनेट के सामने भी रखा जा चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन का साफ संकेत है कि घायल युवक के मामले में मुकदमा दर्ज कराने संबंधी अदालत के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

परिवार की शिकायत पर कोर्ट की कार्रवाई

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के संभल में गोली लगने से घायल बताए जा रहे आलम के परिजन घटना को बिल्कुल अलग नजरिये से देख रहे हैं। परिवार का दावा है कि आलम उस दिन किसी प्रदर्शन या भीड़ का हिस्सा नहीं था, बल्कि बेकरी प्रोडक्ट बेचने के लिए घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक, हालात बिगड़ने और गिरफ्तारी के डर के चलते उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की बजाय चुपचाप एक निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। इस पूरे मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता चौधरी अख्तर सादेन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से 4 फरवरी 2025 को CJM कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की गई थी। इसके बाद 09 जनवरी 2026 को मामले में अंतिम सुनवाई हुई, और मंगलवार को अदालत ने आदेश पारित करते हुए 15 से 20 पुलिसकर्मियों को आरोपी मानकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, दो युवकों की दर्दनाक मौत

कठफोरी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई और दोनों युवक उसमें फंसकर बुरी तरह झुलस गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

accident (4)
सड़क दुर्घटना
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Jan 2026 07:05 PM
bookmark

UP News : फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कठफोरी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई और दोनों युवक उसमें फंसकर बुरी तरह झुलस गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कानपुर निवासी सिद्धार्थ (28) पुत्र अशोक कुमार और वैभव अवस्थी (26) पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों एक प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, वे सोमवार रात करीब 9:30 बजे कानपुर से आगरा की ओर बाइक से जा रहे थे। आगरा में कंपनी के नए स्टोर के उद्घाटन से जुड़े कार्य के सिलसिले में उनकी यात्रा थी।

अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी

जैसे ही वे सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक में आग भड़क उठी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों युवकों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मंगलवार दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और परिजन सुबह ही फिरोजाबाद पहुंच गए।

अविवाहित थे दोनों मृतक युवक

सिद्धार्थ फ्लिपकार्ट के लखनऊ मुख्यालय में तैनात थे, जबकि वैभव कानपुर रीजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। परिजनों के अनुसार, वैभव दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसने करीब दो साल पहले कंपनी में नौकरी शुरू की थी। दुर्घटना में जली बाइक भी उसी की थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। वहीं, सिद्धार्थ अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में उससे छोटी एक बहन है। वह पिछले एक साल से कंपनी में कार्यरत था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां श्याम वर्मा गहरे सदमे में हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारकर फरार हुए वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट : बारिश और ठंड का असर अगले 48 घंटे तक

हालाँकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होने का अनुमान है, पूर्वी हिस्सों और कुछ जिलों में हल्की बारिश या रिमझिम बूंदाबांदी संभव है। इस बारिश के कारण मौसम और ठंडा महसूस हो सकता है तथा हवा में नमी बढ़ सकती है।

cold
कोहरे और ठंड का मौसम
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Jan 2026 06:33 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में मौसम के अचानक बदलते मिजाज को देखते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिससे अगले 48 घंटों के दौरान बारिश और ठंड दोनों बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जिलों में कोल्ड डे चेतावनी दी है, यानी दिन में भी मौसम ठंड जैसा रहने का अनुमान है। इसके अलावा लगभग 20 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी जारी है, जिससे सामान्य गतिविधियों में परेशानी हो सकती है। 

भारी बारिश की संभावना

हालाँकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होने का अनुमान है, पूर्वी हिस्सों और कुछ जिलों में हल्की बारिश या रिमझिम बूंदाबांदी संभव है। इस बारिश के कारण मौसम और ठंडा महसूस हो सकता है तथा हवा में नमी बढ़ सकती है। 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान पहले से ही सामान्य से 2-3 डिग्री कम है और अगले 48 घंटों में इसमें एक डिग्री तक और गिरावट आ सकती है। इससे खासकर सुबह-शाम के समय ठंड और अधिक महसूस होगी। 

कोहरे की समस्या

धुंध या कोहरा कुछ इलाकों में बेहद घना रहने की संभावना है, खासकर सुबह के समय। इससे दृष्टि बाधित हो सकती है और यात्रियों एवं राहगीरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ये मौसम बदलाव खासकर इन हिस्सों में अधिक प्रभावी हो सकते हैं। पश्चिमी यूपी के जिलों में ठंड का असर और कोहरे की संभावना है। पूर्वी एवं तराई क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। तापमान का गिरना और सुबह-शाम में ज्यादा सर्दी महसूस होना अभी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बारिश-ठंड दोनों के संकेत हैं। तापमान में गिरावट के साथ दिन में ठंड जैसा वातावरण बना रहेगा, वहीं कोहरा कुछ इलाकों में दृश्यता को प्रभावित कर सकता है।

संबंधित खबरें