Tuesday, 11 March 2025

छेड़छाड़ करने वाले युवक को युवती ने सिखाया सबक, बीच बाजार आरोपी को चप्पल से पीटा

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती…

छेड़छाड़ करने वाले युवक को युवती ने सिखाया सबक, बीच बाजार आरोपी को चप्पल से पीटा

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती एक युवक पर चप्पलों की बारिश करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने युवती के साथ बीच बाजार में छेड़छाड़ कर दी थी।

Banda News

वायरल वीडियो बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। ये वायरल वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है। लेकिन रविवार दोपहर को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वारल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

युवती ने युवक पर की चप्पलों की बारिश

जानकारी के मुताबिक एक युवती अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने गई थी। युवती के लौटते समय आरोपी युवक ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद युवती भड़क गई। फिर युवती ने चप्पल उतार कर युवक पर चप्पलों की बारिश कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने महज 40 सेकण्ड में 20 से ज्यादा चप्पल आरोपी को जड़ दी। वीडियो में तमाशबीन बने लोग युवक को कोतवाली ले जाने बात भी कह रहे हैं। लेकिन युवती आरोपी को पीटती रही। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवती एक शोहदे पर चप्पलों से पीटते नजर आ रही है।

मामला की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को लेकर नगर कोतवाली थाना को जांच के आदेश दिए हैं। एसएचओ अनूप कुमार दुबे ने बताया कि एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इस वीडियो में एक युवती एक युवक को चप्पल से पीट रही है। ये वायरल वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है। जांच के दौरान सामने आया है कि युवती सब्जी लेने गई थी। इस दौरान युवक ने कुछ गलत काम किया था। इसके बाद युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई कर दी। उन्होने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 ब​च्चियां बनती हैं हवस की शिकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post