Friday, 3 May 2024

Big News : नोएडा की सबसे बड़ी खबर : नोएडा में 33 लाख हो गई एक मीटर जमीन की कीमत

Big News : नोएडा। योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा विकास के लिए चलाये जा रहे भगीरथ प्रयासों का ही फलसफा…

Big News : नोएडा की सबसे बड़ी खबर : नोएडा में 33 लाख हो गई एक मीटर जमीन की कीमत

Big News : नोएडा। योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा विकास के लिए चलाये जा रहे भगीरथ प्रयासों का ही फलसफा है कि नोएडा में जमीनों की कीमतें अब आसमान छू रही हैं। इसका ताजा उदाहरण कल हुए औद्येागिक भूखंडों की ई-नीलामी  (E-Auction) में देखने को मिला। सेक्टर-164 में एक हजार वर्ग मीटर के एक भूखंड की बोली करीब 32.6 करोड़ रूपये लगायी गई। यानी तकरीबन 32.6 लाख रू0 प्रति वर्ग मीटर।

International News : सिख होने के कारण कुछ रिपब्लिकन मुझे निशाना बना रहे : हरमीत ढिल्लों

Big News

जी हां ! चौंकिए नहीं। ई-नीलामी (E-Auction) के दौरान एक बोलीदाता ने 1000 वर्ग मीटर भूखंड की बोली 32 करोड़, 63 लाख 66 हजार 603 रूपये लगाई। वहीं बाकी अन्य 7 भूखंडों की कुल बोली भी आरक्षित कीमत से कई गुना अधिक लगाई गई। आठों भूखंडों के लिए कुल 63.6 करोड रूपये की बोली लगाई गई। जबकि आठों भूखंडों का आरक्षित मूल्य 34.6 करोड़ रूपये रखा गया था। यानी इस ई-नीलामी में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को आरक्षित मूल्य के मुकाबले 83 फीसदी अधिक की कीमत मिली। प्राधिकरण को इस ई-नीलामी में आरक्षित मूल्य के सापेक्ष 29 करोड रूपये का अतिरिक्त राजस्व मिला।

Big News

ओएसडी अविनाश त्रिपाठी (OSD Avinash Tripathi) के मुताबिक प्राधिकरण (Authority) द्वारा औद्योगिक भूखंडों की योजना नोएडा/आई.पी./ई-ऑक्सन/2022-23/02 के लिए 18 भूखंडों में से 8 भूखंडों की कल ई-नीलामी (E-Auction) की गई। जिसमें 174 सफल आवेदकों ने बोली लगाई थी।
बता दें कि हाल ही में सेक्टर-18 में 7.6 वर्ग मीटर के खोखे (क्योस्क) के लिए 3.25 लाख रूपये की प्रतिमाह मासिक किराये की बोली लगाई गई थी।

Noida News : जी-20 सम्मिट के लिए तैयारी सोसायटियों व कालोनीवासियों को किया जागरूक

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post