BJP-RLD: खतौली (मुजफ्फरनगर)। हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजे आ जाने के बावजूद इस क्षेत्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब तो हालात बहुत नाजुक मोड़ पर पहुंच गए हैं। यहां 18 दिसंबर को होने वाली जयंत चौधरी की धन्यवाद सभा को लिखित अनुमति न मिलने पर रालोद गठबंधन व प्रशासन में सीधे टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है। कहा जा रहा है कि यह टकराव गठबंधन व प्रशासन का टकराव नहीं है बल्कि सीधे-सीधे रालोद व भाजपा का टकराव है।
BJP-RLD
आपको बता दें कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है। 8 दिसंबर को इस उपचुनाव के नतीजों में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव जीतने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में जा रहे मदन भैया को पांच दिन पूर्व जिला प्रशासन ने क्षेत्र में नहीं घुसने दिया था। इसी बीच रालोद गठबंधन ने खतौली की गुड़ मंडी में 18 दिसंबर को एक जनसभा करने की घोषणा कर रखी है। इस सभा को …. धन्यवाद …. सभा का नाम दिया गया है।
विधानसभा में रालोद संसदीय दल के नेता राजपाल बालियान ने चेतना मंच को बताया कि 16 दिसंबर को जिला प्रशासन ने अचानक खतौली के गुड़ मंडी में होने वाली रैली को लिखित परमीशन देने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी की धन्यवाद सभा के लिए पार्टी ने सारी औपचारिकताएं पूरी की हैं। प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में आकर अचानक कह रहा है कि आप अपनी रैली गुड़ मंडी में नहीं कर सकते कहीं दूसरे स्थान पर सभा कर लीजिए। जिस स्थान पर सभा की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अब अचानक वहां से दूसरी जगह सभा करना असंभव कार्य है।
श्री बालियान ने बताया कि पार्टी ने निश्चय किया है कि 18 दिसंबर को गुड़ मंडी में ही धन्यवाद सभा करके खतौली की जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा। प्रशासन यदि सभा करने में बाधक बनेगा तो किसी भी अंजाम के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
श्री बालियान का साफ आरोप है कि प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर तानाशाही कर रहा है। भाजपा के नेता रालोद की जीत से बौखला गए हैं। ऐसे में हम लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बात कहेंगे। कुल मिलाकर खतौली में तनावपूर्ण वातावरण बन गया है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 18 दिसंबर को क्या होता है? विश्लेषकों का मत है कि यदि कोई बीच का रास्ता नहीं निकाला गया तो कुछ भी हो सकता है।
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट जाने से पहले ये वीडियो देखें
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।