Monday, 23 September 2024

Bulandshahar News : स्वास्थ्यकर्मी के बेटे को बंधक बनाकर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, वाई-फाई लगाने के बहाने घुसे थे घर में

Bulandshahar News : बुलंदशहर में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिल रही है। कोतवाली…

Bulandshahar News : स्वास्थ्यकर्मी के बेटे को बंधक बनाकर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, वाई-फाई लगाने के बहाने घुसे थे घर में

Bulandshahar News : बुलंदशहर में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिल रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर एक निर्माणाधीन कॉलोनी में तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

बदमाशों ने वाई-फाई लगाने के बहाने घर में घुसकर एक स्वास्थ्यकर्मी के नाबालिग पुत्र को बंधक बनाया और लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

Bulandshahar News in Hindi

घर में अकेला था नाबालिग बेटा

Bulandshahar News : मामला बुलंदशहर के अनूपशहर रोड स्थित नवरंग कॉलोनी का है। यह कॉलोनी निर्माणाधीन अवस्था में है। इसी कॉलोनी में सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्यकर्मी एसपी सागर का घर है। परिवार में पति-पत्नी और एक बेटा है। पत्नी गीता देवी गांव मलागढ़ में पीएचसी पर बतौर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तैनात है। घटना के समय पति-पत्नी अपने काम पर गए हुए थे और उनका बेटा घर में अकेला था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब घर में नाबालिग अकेला था, तब तीन युवक आए और खुद को एक वाई-फाई कंपनी का कर्मचारी बताते हुए अंदर घुस गए। कुछ देर बाद उन्होंने नाबालिग को बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। उन्होंने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी।

सीढ़ी लेकर आए थे बदमाश

Bulandshahar News : नाबालिग ने बताया कि बदमाशों ने उसे बंधक बनाने के बाद घर में लूट-पाट शुरू कर दी। वे अपने साथ एक सीढ़ी भी लेकर आए थे, जिससे एक बदमाश छत पर चढ़ गया और निगरानी करने लगा। बदमाशों ने तिजोरी का ताला तोड़कर 40 लाख रुपए के आभूषण और 30 हजार रुपए की नगदी लूट ली। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद नाबालिग ने खुद को किसी तरह बंधन से मुक्त करवाया और अपने माता-पिता को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। Bulandshahar News

NMRC: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए NMRC ने की खास तैयारी, साढ़े सात मिनट में मिलेगी मेट्रो

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post1