Site icon चेतना मंच

खुर्जा में युवक की दिन दहाड़े हत्या कर वीडियो बनाकर जुर्म क़बूलने वाला आरोपी गिरफ़्तार

Bulandshahar News

Bulandshahar News

Bulandshahar News उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में दिनदहाड़े एक युवक की चाक़ू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। शुरुआत में पूरा विवाद रुपये के लेन देन को लेकर बताया जा रहा था। बाद में आरोपी ने वीडियो बनाकर परिवार की महिला से संबंध होने का दावा किया था। युवक वीडियो में अपना जुर्म क़बूल कर रहा था और आत्मसमर्पण की बात भी कह रहा था।

युवक की हुई थी दिनदहाड़े हत्या

बुलंदशहर के खुर्जा के मोहल्ला तरीनान में कुछ दिन पहले एक वारदात को अंजाम दिया गया था। सोमवार को सड़क पर ही दिनदहाड़े एक युवक ने दूसरे युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। शुरुआती जानकारी में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद बताया जा रहा था लेकिन बाद में आरोपी ने एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। पुलिस ने अब हत्यारोपी नवाब को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर आला क़त्ल भी बरामद कर लिया है। तरीनान के रहने वाले समीर की नवाब ने हत्या की थी। दिनदहाड़े हत्या के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था और जाँच पड़ताल में जुट गई थी। बाद में हत्यारोपी नवाब ने 1 वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि उसके संबंध मृतक के परिवार के एक महिला से थे। मृतक के परिवार और महिला पर हुए ख़र्चे के बाद वह क़र्ज़े में आ गया। लगातार उससे और रुपयों की माँग की जा रही थी। वीडियो में युवक पुलिस से आत्मसमर्पण करने की बातें और अपना गुनाह भी क़बूल कर रहा था।

Bulandshahar News

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

इस पूरी वारदात के सामने आने के बाद पुलिस लगातार जाँच पड़ताल कर रही थी। नवाब की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को नवाब को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर आला क़त्ल भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने हत्या करने की बात क़बूली है।

विधानसभा का रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आया तो की जाने लगी ये मांग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version