Monday, 23 December 2024

बुलंदशहर में तमंचे के बल पर पीएनबी बैंक में लूट,बाइक पर आए 5 बदमाशों ने की वारदात

दिनदहाड़े बदमाशों ने पीएनबी के मिनी बैंक में लूट की वारदात को दिया अंजाम

बुलंदशहर में तमंचे के बल पर पीएनबी बैंक में लूट,बाइक पर आए 5 बदमाशों ने की वारदात

Bulandshahr News : बुलंदशहर में दिनदहाड़े एक लूट की वारदात को अनजाम दे दिया गया। नकाबपोश बदमाशों ने पीएनबी के मिनी बैंक में लूट की वारदात को अनजाम दिया। बुलंदशहर में तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात

Bulandshahr News In Hindi 

बुलंदशहर में नकाबपोशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। तमंचे के बल पर पीएनबी बैंक के मिनी बैंक को लूट लिया गया। दो बाइक पर 5 बदमाशों ने मिनी बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया और ढाई लाख रुपए लूट लिए। सुबह सवेरे बैंक संचालक बैंक खोलकर बाहर झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान दो बदमाश आए और संचालक के पास आकर तमंचे के बल पर बैंक शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। कुल रकम ढाई लाख रुपए बताई जा रही है जो लूटी गई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। अभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यह वारदात औरंगाबाद थाना क्षेत्र के जीताका गांव स्थित पीएनबी के मिनी बैंक में हुई है।

बुलंदशहर पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

बुलंदशहर में जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि मिनी बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। सीसीटीवी का डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस लुटुरों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव जीताका का है। बुलंदशहर पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस की 6 टीमें मामले के खुलासे के लिए गठित की गई है।

इंदिरापुरम में मार्निंगवॉक के दौरान मचा हड़कंप,पार्क में इस हाल में मिला युवक का शव

Related Post