Site icon चेतना मंच

यूपी के 48 जिलों में बारिश के आसार, मेरठ रहा सबसे ठंडा,जानिए लखनऊ का मौसम

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के मौसम में भी पिछले 3 दिनों में आंशिक असर पड़ा है। क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है। साथ ही दिन भर बादल छाए रहने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है। वहीं, कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। इसके साथ ही इन दिनों राजधानी लखनऊ में सूर्य ढलते ही धुंध छा जाती है।

2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मिचोंग तूफान का असर आज से खत्म होने की संभावना है। जिससे वहीं 8 दिसंबर से उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी। वहीं, सबसे यूपी का सबसे ठंडा शहर मेरठ रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ,सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अचानक 3 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है।

UP Weather Update In Hindi 

बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान रहा 16 डिग्री सेल्सियस

बता दें कि लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्का कोर छाया रहा था लेकिन दिन में आसमान साफ रहे कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही जारी रही। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। गुरुवार सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। वहीं आशंका है कि दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बड़ी खबर: NIA  को दी जा सकती है गोगामेडी हत्‍याकांड की जांच

Exit mobile version