Friday, 20 September 2024

CNG Price : इस शहर में सीएनजी ने पेट्रोल का पछाड़ा

Lucknow : लखनऊ। यूपी के कानपुर शहर में बीते 12 दिनों में दो बार सीएनजी के दाम बढ़ने से वह…

CNG Price : इस शहर में सीएनजी ने पेट्रोल का पछाड़ा

Lucknow : लखनऊ। यूपी के कानपुर शहर में बीते 12 दिनों में दो बार सीएनजी के दाम बढ़ने से वह अब पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। बुधवार को सीएनजी के दाम दो रुपये बढ़कर 96.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं, वहीं पेट्रोल के दाम 96.28 रुपये तथा डीजल 89.47 रुपये प्रतिलीटर हैं। इस तरह सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले 22 पैसे महंगी हो गई है।

CNG Price :

अक्टूबर माह में सीएनजी के दाम में दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले एक अक्टूबर को सीएनजी के दाम 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ने के बाद 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम रेट हो गए थे। बुधवार को सीएनजी के दाम दो रुपये बढ़कर 96.50 रुपये प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के दाम 96.28 रुपये तथा डीजल 89.47 रुपये प्रतिलीटर हैं।

एक अक्टूबर को भी बढ़े थे सीएनजी के दाम 

सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को सीएनजी के दाम में दो रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले एक अक्टूबर को सीएनजी के दाम 3.50 रुपये तथा पीएनजी के दाम तीन रुपये बढ़े थे। इसके बाद सीएनजी 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा पीएनजी 57 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पहुंच गई थी। सीएनजी के दाम में वृद्धि के पीछे घरेलू गैस के दामों में वृद्धि होना माना जा रहा है। इससे सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) ने भी सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। एक अक्टूबर से पहले सीएनजी 91 रुपये प्रति किलोग्राम व पीएनजी 54 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) में थी। सीएनजी महंगी होने से वाहन मालिकों पर असर पड़ा है। शहर में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या करीब 60 हजार बताई जा रही है।

CNG Price :

एक अक्टूबर को दाम 6.10 डालर प्रति एमएमबीटीयू (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से बढ़कर 8.57 डालर प्रति एमएमबीटीयू हो गए थे। इनमें 41 प्रतिशत वृद्धि होने से सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) ने भी सीएनजी व पीएनजी के दामों में वृद्धि की थी। इससे पहले दो अगस्त को सीएनजी 92 रुपये से बढ़कर 98 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। पीएनजी 52 रुपये से बढ़कर 56 रुपये एससीएम हो गई थी। इसके बाद 17 अगस्त को सीएनजी सात रुपये तथा पीएनजी दो रुपये सस्ती हो गई थी।

Related Post1