Formation of SCRDA : जिस तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र को एनसीआर के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में शामिल किया गया है, अब इसी तर्ज पर यूपी में भी स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) का गठन किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा के दौरान ये निर्णय लिया।
Formation of SCRDA : जल्द ही किया जाएगा यूपी में स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को तीन माह के भीतर एससीआरडीए की कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि “वो स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) में लखनऊ के साथ-साथ उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी जैसे आसपास के क्षेत्र को भी शामिल करें।” इस योजना के जल्द अमल में आने की संभावना है। राज्य राजधानी के रूप में शामिल होने से इन क्षेत्रों को काफी लाभ होगा। Formation of SCRDA
सीएम योगी ने राज्य के 59 शहरों के मास्टर प्लान के संदर्भ में दिए आवश्यक निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत योजना के तहत 59 शहरों के लिए तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान को शासन के अनुमोदन के लिए 30 सितंबर तक भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा “चंदौसी, शामली, बड़ौत, गोंडा, एवं अमरोहा में पहली बार मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, इसलिए इसमें तेजी लाई जाए।” साथ ही सीएम ने लोनी और मोदी नगर क्षेत्र को गाजियाबाद में इंट्रीग्रेटेड करते हुए एक मास्टर प्लान बनाने के भी निर्देश दिए।
झांसी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बाद एससीआरडीए प्रदेश में नियोजित शहरी विकास का मॉडल होगा। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि “अगले सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाई जाएं।” साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “शहरी विकास की जो भी योजनाएं तैयार हों, उनका आधार निवेश और रोजगार होना चाहिए।”
Formation of SCRDA
अगली खबर
Cruelty of Bihar Police : फिर दिखा बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, सीएम काफिले के लिए किया मासूम की ज़िंदगी से खिलवाड़
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: