Friday, 3 May 2024

Ghosi By election: घोसी उपचुनाव बना नाक का सवाल, महंगाई- बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर बीजेपी पर खूब बरसे अखिलेश यादव

Ghosi By election: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट का होने वाला चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता जा रहा है। बीजेपी…

Ghosi By election: घोसी उपचुनाव बना नाक का सवाल, महंगाई- बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर बीजेपी पर खूब बरसे अखिलेश यादव

Ghosi By election: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट का होने वाला चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता जा रहा है। बीजेपी और सपा के लिए साख का विषय बन गया है। बीजेपी इसे जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं सपा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। अखिलेश इस सीट को जीतकर देश की राजनीति में बड़ा सन्देश देना चाहते हैं और बीजेपी इन्हें पराजित करके अपनी एकजुटता दिखाना चाहती है। लेकिन इस चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने जनसभा करके राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। 40 मिनट के संबोधन में बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया है।

बीजेपी के खिलाफ जमकर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव से पहले उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव घोसी में डेरा डाले हैं। वहीं बीते मंगलवार को सपा अध्यक्ष ने भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया है। करीब 40 मिनट के भाषण में सपा मुखिया ने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमला किया। जाति-धर्म से लेकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों में फूट डालने का काम करते हैं इसलिए इन्हे मऊ की घोसी सीट पर पराजित करके केंद्र की राजनीति में सन्देश देने का काम करना है।

Uttar Pradesh News: लोकसभा से पहले बड़ी अग्निपरीक्षा- अखिलेश

40 मिनट के सम्बोधन में अखिलेश ने गठबंधन के साथियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल पहले दूर थे वो भी अब सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का समर्थन कर रहे है। इसलिए ये लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी अग्निपरीक्षा है। यही नहीं अखिलेश ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि सरकार प्रशासन के जरिए चुनाव को बाधित करा सकती है इसलिए जनता से हर तरह से मुकाबला करने की बात कही है।

Ghosi By election: 2 सितम्बर को सीएम करेंगे जनसभा

बता दें कि बीते दिनों रामपुर में हुए उपचुनाव में जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा। उसे सपा अब दोहराना नहीं चाहती है। यही वजह भी है सपा के दिग्गज नेताओं के साथ अखिलेश यादव भी मोर्चा संभाल चुके हैं। उनका दावा है घोसी में सुधाकर सिंह चुनाव जीतेंगे और यहाँ की अव्यस्थाओं को दूर करने का काम करेंगे। क्योंकि खुदको पिछड़ों का हितैषी बताने वाले दारा सिंह अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में गए हैं। हालाकिं 2 सितम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोसी जाकर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

बीजेपी ने खेला बड़ा दांव- श्याम किशोर

राजनीतिक विशेषज्ञ श्याम किशोर त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को अपने पाले में लाकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान के जरिए पार्टी उम्मीद कर रही है कि ओबीसी वोट बैंक का बिखराव रोकने में सफलता मिलेगी। भाजपा की रणनीति वोट बैंक को एक पाले में लाकर विनिंग कांबिनेशन तैयार करने की कोशिश में है। इसलिए Ghosi By election  इस विनिंग कांबिनेशन का लिटमस टेस्ट साबित हो सकता है।

Uttar Pradesh News: सहयोगी दल भी झोंक रहें ताकत

बता दें कि भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गए दारा सिंह चौहान की घर वापसी हुई। समाजवादी पार्टी के साथ-साथ उन्होंने यूपी विधानसभा सदस्य की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया। इसके बाद उप चुनाव की घोषणा हुई। 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 सितंबर को परिणाम आएगा। लेकिन, यह परिणाम भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनावी परिणाम के जरिए दोनों ही गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में Ghosi By election एनडीए और I.N.D.I.A. की राजनीतिक पकड़ का विषय बन गया है। यही वजह है कि एनडीए के घटक दलों ने भी अपनी ताकत घोसी सीट पर दिखानी शुरू कर दी है।

Noida News : नोएडा- दिल्ली की बहनों को मेट्रो का तोहफा, किया ये बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post