Wednesday, 6 November 2024

Gorakhpur: इस दंपित्त के सुसाइड की कहानी से निकल आएंगे आपके आंसु

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पति-पत्नी की सुसाइड की घटना ने…

Gorakhpur: इस दंपित्त के सुसाइड की कहानी से निकल आएंगे आपके आंसु

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पति-पत्नी की सुसाइड की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कमरे में पत्नी और बाहर पति का शव मिला और दोनों के बीच सिर्फ 100 मीटर की दूरी थी। इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। इसके अलावा पुलिस को कमरे में एक डायरी मिली है जिसमें लिखा है कि मम्मी, पापा माफ करना मुझे आप लोगों की परवरिश पर गर्व है। आपको घर, खेत, बैंक बैलेंस व तीनों बेटियां मुबारक हों। तीनों बहनों ने मिलकर आप लोगों का दिमाग बदल दिया। जब मेरा मोबाइल फोन आप लोग ऑन करेंगे तो जिनका कर्ज लिया हूं उनका फोन आएगा। मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उन्हें दिखा देना कर्ज माफ हो जाएगा।

Gorakhpur News

मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र का मामला है। मृतक विवेकानंद ने सुसाइड नोट में अपनी भावनाओं के साथ ही घर में चल रहे गृह कलह के साथ ही आर्थिक तंगी को भी व्यक्त किया है। उसने अपने एटीएम का कोड लिखते हुए अपने पिता दीनानाथ दुबे से अपील की है कि खाते में जो भी रुपए होगा निकाल लिजीएगा। उसके बाद उसी पत्नी व मेरा ब्रह्मभोज कर दीजिएगा। इसके अलावा मृतक ने लिखा है कि ऑटो को सहजनवां के सेंटर से खरीदा हूं तो इसको कंपनी वालों को लौटा दीजिएगा कर्ज माफ हो जाएगा। इसके अलावा युवक ने लिखा कि पत्नी के चरित्र पर झूठा आरोप लगने की वजह से दोनों ने घर छोड़ा था और यह बात पूरे गांव को पता है। उसने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा कि आज कर्ज में डूब गए तो कोई साथ देने वाला नहीं जब स्थिति ठीक थी तो बाबू साथ थे। आप लोग खुश रहिए।

दरअसल, महराजगंज जिले के निवासी पुरोहित व उनकी पत्नी ने गुरुवार की रात घर कलह व आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। उसके बाद शुक्रवार की सुबह जंगल धूसड़ स्थिति टीनशेड के कमरे के बाहर पुरोहित व कमरे में पत्नी का शव अर्धनग्न स्थिति में मिला। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी की तो डायरी में सुसाइड नोट, जहर की गोली व दो मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसमें जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है।

पुलिस की सूचना देने पर थाने पहुंचे मृतक युवक के पिता दीनानाथ दुबे का कहना है कि शाम को ही विवेकानंद से फोन पर बात हुई थी। वह ऐसा कर लेगा इस बात का अंदेशा नहीं था। उनका कहना यह भी था कि वह गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया था। ऑटो चलाने के साथ-साथ वह पुरोहित का भी काम करता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने दो बाइक को बेचकर उसने लोन कराकर ऑटो को खरीदा था।

Kanpur News: पति से भर गया मन तो प्रेमी को ही सौंप दी 3 लाख की सुपारी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post