आस्था से जुड़ी दहशत भरी दास्तां
उत्तर प्रदेश के मेरठ से अंधविश्वास से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने मंदिर जाकर आसानी से देवी…
चेतना मंच | Updated : September 7, 2021 1:00 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ से अंधविश्वास से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने मंदिर जाकर आसानी से देवी के सामने अपना शीश समर्पित कर दिया। घटना देखकर इलाके में दहशत फैल गई। मेरठ के खरखौदा निवासी युवती ने अंधविश्वास और आस्था के नाम पर अपना जीवन खत्म कर लिया। बता दें कि, शीश काटने का मंजर बहुत भयावही था। परिजनों ने शव को मंदिर से उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मंदिर परिसर में एक ग्रामीण पहुंचा, मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही घबरा गया। उसने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि युवती का शव पेड़ से लटका हुआ था, साथ ही उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था। ग्रामीण ने घटना की सूचना गांव वालों की दी। गांव वालों का कहना है कि युवती ने मंदिर पहुंचकर दीपक जलाए, इसके बाद चाकू से अपनी गर्दन काटकर सभी दीपक में अपना खून चढ़ाया। जानकारी के मुताबिक खून चढ़ाने के बाद वो फांसी लगाकर पेड़ से लटक गई। मंदिर गांव से कुछ दूर सुनसान जंगल में पड़ता, जिसके कारण मंदिर में कम लोग जाते है। ग्रामीण व परिजनों ने मिलकर शव को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर में चाकू और दीपों में खून मिला है। आस्था में जीवन की महत्वता से नासमझ युवती ने आत्महत्या का कदम उठाया है। कानूनी नियमावली में अंधविश्वास के आधार पर कदम उठाना कानूनी अपराध माना जाता है। घटना का दृश्य ग्रामीणों की नजरों में खौफनाक रूप से वश गया है। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। युवती ने बेखौफ अपना जीवन मौत के मुंह में डाल दिया। देवी को बलि समर्पित करने की प्रथा कथाओं में सुनी लेकिन मेरठ की युवती ने लाइव दिखा दिया।