Ayodhya Deepotsav 2022अयोध्या में आज से शुरु होगा दीपोत्सव, विदेशी कलाकार मचाएंगे धूम

Capture 2
Ayodhya Deepotsav 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 OCT 2022 11:19 AM
bookmark

Ayodhya Deepotsav 2022 खबर उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या से है। जहां पर ​तीन दिन तक चलने वाले दीपोत्सव की तैयारियां लगभग संपूर्ण हो चुकी है। इस नगरी में आज शाम की रौनक देखने वाली होगी, क्योंकि यहां पर आज से तीन दिवसीय दीपोत्सव शुरु होने जा रहा है। आज शाम को रामलीला का मंचन होगा। खास बात यह है कि रामलीला का मंचन विदेशी कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रूस, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी के कलाकार अलग अलग किरदार में रामलीला का मंचन करेंगे।

Ayodhya Deepotsav 2022

अयोध्या प्रशासन ने दीपोत्सव समारोह के लिए शहर में मेगा सांस्कृतिक गतिविधियों की योजना बनाई है। तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव दीपोत्सव 23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर समाप्त होगा। अयोध्या प्रशासन ने सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी घाट पर 14 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा है।

आज के कार्यक्रम 21 अक्टूबर को लखनऊ और अयोध्या के कलाकार शास्त्रीय भजन गाएंगे। मुख्य आयोजन नया घाट पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दक्षिण कोरिया के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में दीपोत्सव समारोह के दौरान अयोध्या में क्वीन हीओ मेमोरियल पार्क का उद्घाटन करेंगे।

कल के कार्यक्रम 22 अक्टूबर को लखनऊ, अयोध्या और गोंडा के कलाकार नया घाट पर लोकगीतों से स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसी दिन रूस, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी के कलाकार रामलीला करेंगे, जबकि तमिलनाडु, गुजरात और ओडिशा सहित अन्य राज्यों की रामलीलाएं भी की जाएंगी। थाईलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो के कलाकार गुप्तार घाट पर प्रस्तुति देंगे।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की संस्था अयोध्या शोध संस्थान सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 में अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव समारोह की शुरूआत की और तब से यह आयोजन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

मुख्य आयोजन 23 अक्टूबर को ऐसी संभावना है कि, 23 अक्तूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव के आयोजन का साक्षी बनने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव होगा। जिसको ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

दीपोत्सव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। सबसे पहले पीएम 5 बजे रामलला दरबार में हाजिरी लगाएंगे। राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे। 5.40 पर राम कथा पार्क में श्रीराम के राज्याभिषेक के साक्षी बनेंगे। 6.30 बजे मां शरीफ की आरती में शामिल होंगे। 6.40 पर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे। 7.30 बजे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी भी देखेंगे।

अगली खबर पढ़ें

UP News : शिक्षा के मंदिर में मिली शराब की खेप

Sharab 768x432 1
Wine Boxes found in School
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 OCT 2022 11:18 AM
bookmark
UP News :  कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक  विधालय के एक कमरे में शराब से भरी पेटियां मिलने से हड़कंप मच गया  है । शराब माफियाओं की इस कारस्तानी का खुलासा स्कूल के एक छात्र ने ही कर दिया ।

UP News :

तमुकही राज थाने के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे खेलते हुए उस कमरे में गए तो वहां अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थीं. छात्रों ने शोर मचाया तो शिक्षक और प्रधान पहुंचे. विद्यालय से 52 डिब्बे शराब मिली है. इस मामले में प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. [video width="640" height="480" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/xXFZx5PvWa3HJZQs.mp4"][/video] यूपी-बिहार सीमा पर स्थित मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया है.  आनन-फानन में तमकुहीराज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्कूल की किचन में छुपाकर रखी गई अवैध शराब को बरामद किया गया. सरकारी स्कूल में अवैध शराब की बरामदगी बहुत बड़े खेल की तरफ इशारा कर रही है. मोहन बसडिला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शराब माफियाओं ने कुछ ऐसा ही जाल बुना था, लेकिन स्कूल के एक बच्चे ने सारा प्लान चौपट कर दिया. इस बच्चे की नजर जब रसोईघर में रखी गई शराब की बोतलों पर गई तो उसने शोर मचा दिया. जिससे सभी को स्कूल में शराब के होने की जानकारी मिली और यहां हड़कंप मच गया.  
अगली खबर पढ़ें

Viral Video : वसूली के आरोप में नोडल अधिकारी को कुर्सी से मारा, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2022 10 20 at 3.54.53 PM e1666261738618
Nodal officer hit with chair on charges of recovery
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 OCT 2022 04:00 PM
bookmark
Viral Video :  आजमगढ़। भ्रष्टाचार मुक्त यूपी सिर्फ नारा बनकर रह गया है। जिले में आशा संगिनी ने पैसा वसूली के आरोप में अपने ही नोडल अधिकारी को कुर्सी से मारा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि चेतना मंच इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना आजमगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य ठेकमा का बताई जा रही है।

Viral Video :

जानकारी के मुताबिक आशा संगिनी संघ की जिलाध्यक्ष विभा राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पर कार्यरत आशा संगिनी पर गंभीर आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने गोरखपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा है। विभा राय ने सीएम को बताया कि ठेकमा की सीएचसी पर तैनात आशा संगिनी अन्य आशा संगिनियों के साथ दुर्व्यवहार करती है और अशब्दों का प्रयोग करती है। वह पीएचसी ठेकमा पर कार्यरत कर्मचारियों को मारने व छेड़खानी के आरोप में फंसाने की भी धमकी देती है। पीएचसी ठेकमा पर प्रतिदिन आकर हंगामा करती है। पीएचसी में होने वाली बैठक में भी हंगामा करती रहती है। उस पर अवैध धन वसूली का भी आरोप है। आशा संगिनी के गलत व्यवहार से कर्मचारी मानिसक रूप से परेशान हैं। विभा राय ने सीएम से उक्त संगिनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। [video width="640" height="352" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221020-WA0128.mp4"][/video] बताया जाता है कि बीते दिनों अवैध वसूली को लेकर आशा कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। एक आशा संगिनी ने अवैध वसूली के आरोप में अपने नोडल अधिकारी को कुर्सी से मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला दूसरे पर कुर्सी से मारती नजर आ रही है। जबकि दूसरी महिला बीच-बचाव की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि वसूली को लेकर यह विवाद हुआ था।