Thursday, 2 January 2025

Kanpur Market : कानपुर के बाज़ार जहां मिलेगा जरूरत का हर समान ,जहां हैं सबसे कम दाम

Kanpur Market :  उत्तरप्रदेश का औधोगिक शहर कानपुर नगर अपनी बहुत सी चीज़ो के लिये फेमस है। इसे पूरब का…

Kanpur Market : कानपुर के बाज़ार जहां मिलेगा जरूरत का हर समान ,जहां  हैं सबसे कम दाम

Kanpur Market :  उत्तरप्रदेश का औधोगिक शहर कानपुर नगर अपनी बहुत सी चीज़ो के लिये फेमस है। इसे पूरब का मैनचेस्टर भी कहा जाता है ।कानपुर बाज़ार कुछ चीजों के लियें जैसे चमड़ा और कपड़े के लिये भी जानी जाती है ।कानपुर शहर खरिदारी के मामले मे बहुत किफायती है पुराने समय मे यहा कपड़ा मिल हुआ करती थी ।यहां के कपड़े सभी जगह मशहूर हुआ करतें थे । लाल इमली, एल्गिन, स्वदेशी काटन, एनटीसी जैसी बड़ी-बड़ी मिलों में निर्मित कपड़ों के कारण  कानपुर पूरे देश मे प्रसिद्ध था ।आज भी यहां कपड़ों की कई थोक की बाजार है जहां सस्ते से सस्ता और अच्छा कपड़ा मिलता है ।

Kanpur Market :

आज हम बात करेंगे कपडों की मार्केट के बारें मे जहां थोक के भाव और अच्छा कपड़ा मिलता है ।

परेड बाज़ार:
परेड बाजार को कानपुर का सेंटर कहा जाता है ।यहां से नवीन मार्केट काफी पास है ।यहां के पीपीएन  मार्केट मे काफी मशहूर टेलर सरदार टेलर का भी शोरुम है ।कपड़ो की शॉपिंग के लियें इससे अच्छा मार्केट नही मिलेगा।यहां आपको 10 रुपये से लेकर 1000रुपये तक कपड़े मिलेंगे ।सस्ता इसलिये होता है कि कपड़ा या समान थोड़ा डैमेज होता है ।इसके अलावा यहां बेस्ट क्वालिटी का भी समान मिलता है ।यहां आपकों हर सीजन मे भारी संख्या में भीड़ मिलेगी।

घुमनी मार्केट:

कानपुर का घुमनी बाजार अपनी छोटी और तंग गलियों के लियें बहुत फेमस है ।काहूकोठी की तंग गलियों मे स्थित घुमनी बाज़ार की खासियत यह है कि यहां पर आप थोक और फुटकर दोनों तरह से कपड़े खरीद सकतें है ।यहां हर चीज़ आपको सही दाम पर मिल जायेगीं ।यहां आप मोलभाव कर सकती है और कम से कम दाम लगवा सकती है ।इस बाजार से चाहें तो गोटा, लेस, जींस, टी-शर्ट, शर्ट पैंट जिसका उपयोग महिलाएं और पुरुष दोनों करते हैं, वह थोक में खरीद सकते हैं।यहां तौल के भाव मे भी कपड़े मिलतें हैं ।यहां आप पूरे दिन शॉपिंग कर सकतें है ।

बिरहाना रोड मार्केट:

बिरहाना रोड मार्केट ज्वैलरी की खरिदारी के लियें सबसे अच्छा मार्केट है यहां आपको सोने चांदी मे वैरायटी मिल जायेगीं नये डिजाइन के गहने सही दाम मे मिल जायेंगे।यहां कई बड़ी बड़ी ज्वैलरी शॉप मिल जायेगीं ।इनमे से एक काशी ज्वैलर्स भी है ।यहीं थोड़ी दूर पर सागर मार्केट भी है जो अपने इलेक्ट्रानिक समान के लियें मशहूर है ।

शिवाला मार्केट:

शादी की खरिदारी करनी है तो शिवाला मार्केट से बेहतर मार्केट कोई नहीं होगी।यहां पर आप वेडिंग लहंगे से लेकर खुबसूरत साड़ियां भी कम दाम पर खरीद सकतें है ।यहां कपडे के थान से लेकर कटपीस भी मिलतें है ।यहां पर मेकअप का समान भी रिजनेबल रेट पर मिलता है ।बैग,पर्स,जूते आदि सब आपको फ़ैशन के अनुसार मिल जायेंगे।शादी से जुड़ी हर जरूरत का सामान बहुत अच्‍छे और सस्‍ते दाम पर मिल जाता है, वो भी क्‍वालिटी से समझौता किए बगैर।

​कर्नलगंज और बेकनगंज बाजार :
अगर आपको कुछ अलग तरह के सलवार सूट और पैंट शर्ट खरीदनी हैं, तो ये दोनों बाजार बहुत पॉपुलर हैं। कर्नलगंज में गम्‍मू खां का छाता और नीची सड़क कर्नलगंज में सलवार सूट, पैंट-शर्ट ये दोनों ही चीजें बहुत ज्‍यादा बिकती है। यहां पर हर तरीके के कपड़े कम दाम मे मिल जायेंगें ।यहां थोक समान भी मिलता है ।यहां नेट के कपड़े,शनील के कपड़े ,कॉटन,सिंथेटिक के हर तरह के कपड़े मिलतें है ।

Maharashtra: ऑटोरिक्शा में लगी आग, महिला की मौत, चालक झुलसा

Related Post