Friday, 18 October 2024

Kanpur News : कानपुर देहात की पुलिस कह रही जागते रहो !!!

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने जिले में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए…

Kanpur News : कानपुर देहात की पुलिस कह रही जागते रहो !!!

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने जिले में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठी पहल “जागते रहो” की शुरुआत की है। इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों/हल्का प्रभारियों/आरक्षी/मुख्य आरक्षी को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाना है।

Kanpur News :

दरअसल, जागते रहो की पहल करने पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बी.बी. जीटीएस मूर्ति इन दिनों काफी चर्चा में है। वह रात में पुलिस गश्त को एक्टिव करने और वारदात को रोकने के लिए जागते रहो अभियान चला रहे हैं। उनकी इस पहल का असर कितना होगा, यह तो कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा, फिलहाल गांव के लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

रात में अलर्ट रहने की हिदायत

पुलिस अधीक्षक बी.बी.जीटीएस मूर्ति ने चौकीदार, ग्रामीण समेत पुलिस को रात में अलर्ट रहने की हिदायत दी है। वह इन दिनों हर दिन इलाके में जाकर लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात में गश्त को प्रभावी बनाना है। उनके अनुसार, जागते रहो मुहिम के तहत पुलिस अफसर नियमित रूप से जिले में भ्रमण करेंगे।

कारगर साबित होगी मुहिम

स्थानीय निवासी इस पहल से काफी खुश हैं। इसको लेकर लालपुर निनासी आदित्य कुमार का कहना है कि जागते रहो मुहिम से रात में होने वाले अपराध पर अंकुश लगेगा। वहीं स्थानीय निवासी अजयपाल सिंह ने भी इस अभियान पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी मुहिम नहीं चलाई गई थी। पुलिस की अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त करने की यह मुहिम काफी कारगर साबित होगी।

नियमित समीक्षा होगी

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सभी बीट आरक्षी को अपनी-अपनी बीट में नियमित रूप से गश्त करना होगा। इसके साथ ही सारे चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी सर्किल में भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि जागते रहो अभियान से पुलिस जनता के बीच जाकर संवाद बनाने की कोशिश की जाएगी। एसपी कानपुर देहात ने अफसरों को हिदायत की है कि वह नियमित जागते रहो पहल की समीक्षा करेंगे। इस पहल में रुचि नहीं लेने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur News : Police of Kanpur Dehat is saying keep awake
Kanpur News : Police of Kanpur Dehat is saying keep awake

Related Post