Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। बचपन से रहमत अली अब अपनी स्वेच्छा से रितिक बन गया है । हनुमानजी के मंदिर में रहमत अली का वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से रहमत अली ने इस्लाम को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। रहमत अली से रितिक बने युवक ने सबसे पहले शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही बजरंग बली का आर्शीवाद लिया।
शुरूआत से ही हिंदू धर्म में रूझान
मूलरूप से हरदोई का रहने वाला रहमत अली, मजदूरी करने के लिए कानपुर में आया था। रहमत अली का कानपुर के बाबूपुरवा में ननिहाल है। युवक किराए का कमरा लेकर कानपुर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। युवक का कहना है कि मेरा शुरूआत से ही हिंदू धर्म की तरफ रूझान था। मैं बीते कई महीनों से धर्मांतरण करने के विषय में सोच रहा था। लेकिन मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं था।
Kanpur News: देवी देवताओं का लिया आर्शीवाद
रहमत उर्फ रितिक ने बताया कि मेरा नाम रहमत अली है। अब मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से मैंने अपना शुद्धिकरण कराया है। इसके बाद मैंने हवन पूजन किया है। शंकर भगवान के शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया है। इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद भी लिया है।
Kanpur News: कांवर का जल भरने जाता था
Kanpur News: रहमत उर्फ रितिक ने बताया कि मुझे हिंदू धर्म शुरूआत से ही बहुत पसंद था। मैं रामलीला, गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजन और कांवर भरने के लिए भी जाता है। मेरे सभी दोस्त हिंदू हैं, मैं उनके साथ रहा और इस धर्म को करीब जाना। मुझे हिंदू धर्म सभी धर्मां से अच्छा लगा। इसलिए मैंने इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया।
परिजन भी धर्म परिवर्तन के लिए रजामंद
धर्मांतरण के बाद रहमत अली से रितिक बने युवक ने अपने परिजनों को भी धर्म परिवर्तन के बारे में बता दिया है। उन्होंने रजामंदी दे दी है। बजरंग दल कार्यकर्ता पंकज यादव ने बताया कि युवक की इच्छा को देखते ही उसकी घर वापसी कराई गई है। वकील को युवक के कागजात दिए गए हैं, ताकि आधिकारिक रूप से उसका नाम बदला जा सके। परिजनों को भी लेटर भेजकर बुलाया गया है।