Friday, 3 January 2025

Kanpur News : कानपुर में 12 किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े

Kanpur News : यूपी के कानपुर शहर में एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 12 किलो चरस के…

Kanpur News : कानपुर में 12 किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े

Kanpur News : यूपी के कानपुर शहर में एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 12 किलो चरस के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। इन दोनों के पास से 12 किलो चरस बरामद हुई है। तस्करों ने बताया कि बिहार के रास्ते यूपी में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। कानपुर को यूपी का सेंटर प्वाइंट बना रखा है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Kanpur News :

 

सेंट्रल स्टेशन से दबोचे तस्कर

एसीपी कलक्टरगंज टीबी सिंह ने बताया कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि बिहार से यूपी में भारी मात्रा में चरस तस्करी की जा रही है। एसटीएफ के साथ जाल बिछाकर सेंट्रल स्टेशन से उतरते ही दबोच लिया। ट्रेन और बसों और अपने वाहन से बिहार से यूपी में चरस तस्करी कर रहे थे। बैग से दोनों के पास 12 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम गठहिया थाना ढाका जिला मोतीहारी बिहार निवासी भूषन राउत और ग्राम जुरिया थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात निवासी इसाक बताया। दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Greater Noida : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुटों में जमकर मारपीट, VIDEO वायरल

गैंग लीडर पूलिस से दूर
हर बार की तरह इस बार भी एसटीएफ और पुलिस के हाथ सिर्फ कैरियर ही हत्थे चढ़ा है। जबकि यूपी से लेकर बिहार समेत कई राज्यों में चरस की तस्करी करने वाले गैंग और उनके लीडरों को फिर पुलिस नहीं दबोच सकी है।

सैय्यद अबू साद

Related Post