Monday, 23 December 2024

कुशाग्र हत्याकांड : फिरौती की रकम वसूलने के बाद शव के टुकड़े करके गंगा में फैंकने का था प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10वीं के छात्र कुशाग्र हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग…

कुशाग्र हत्याकांड : फिरौती की रकम वसूलने के बाद शव के टुकड़े करके गंगा में फैंकने का था प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10वीं के छात्र कुशाग्र हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग अलग खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि हत्यारोपियों ने कुशाग्र की हत्या फिरौती के लिए ही की थी। फिरौती की रकम मिलने के बाद कुशाग्र के शव के टुकड़ों को गंगा में बहाने की योजना थी। इससे पहले कि वो अपने प्लान में सफल होते, पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता, उसके प्रेमी प्रभात और एक साथी शिवा को दबोच लिया था।

UP News in hindi

आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग पौने दस बजे तीनों हत्यारोपियों को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हत्यारोपियों ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। कुशाग्र की हत्या के बाद आरोपियों का प्लान बहुत ही खौफनाक था। ट्यूशन टीचर के प्रेमी ने कुशाग्र के शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके, उनको पॉलीथीन में भरकर कई पैकेट बनाकर गंगा में बहाना चाहते थे। प्रभात की निशानदेही पर पुलिस ने चापड़ और पॉलीथीन को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कुशाग्र का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

कुशाग्र के फोन पर ही भेजा था वीडियो

पूछताछ के दौरान बताया गया कि प्रभात ने कुशाग्र की हत्या करते ही उसकी लाश का वीडियो बनाया था और उसे कुशाग्र के मोबाइल पर भेज दिया था। उसने सोचा था कि पत्र पढ़ने के बाद जब घरवालों को जरीब पुलिस चौकी क्रॉसिंग के पास दबा उसका मोबाइल मिलेगा तो वह उसका वीडियो देखते ही रकम भेज देंगे।

फिरौती की रकम लेकर भागने का था प्लान

पूछताछ में हत्यारोपी प्रभात ने पुलिस से ये भी कहा कि कुशाग्र को मारने के बाद मुझे लगा कि हम फिरौती की रकम पा लेंगे। जिस तरह से मैंने कुशाग्र की स्कूटी छोड़ी थी और भिजवाए पत्र में दबे फोन की जानकारी थी। उससे परिवार वाले डर कर बिना कहीं सूचना दिए हमें रकम दे देते। इसीलिए वीडियो भी फोन पर भेजा था। वीडियो ऐसा बनाया था कि वह लाश न लगे। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि सीसीटीवी फुटेज में मेरी फुटेज कैद हो रही है। जहां मैंने स्कूटी छोड़ी और मोबाइल दबाया था वहां थोड़ी दूर पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा था। पुलिस पहले न पकड़ लेती तो मैं कुशाग्र के टुकड़े करके गंगा में बहा देता।

UP News दो दिन और की जाएगी पूछताछ

आपको बता दें कि कानपुर पुलिस को अदालत से तीनों हत्यारोपियों की 3 दिन की रिमांड मिली थी। मंगलवार को भी इनसे पूछताछ की जाएगी। फिर इसके बाद बुधवार सुबह 9:00 बजे इनको मेडिकल कराने के बाद जेल में दाखिल कराया जाएगा।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। किडनैपिंग और फिरौती सहित प्रेम प्रसंग को लेकर हर एंगल को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हत्याकांड की तह तक जाने के लिए आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 15-20 दिन के भीतर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की अपील अदालत में की जाएगी।

जीवन से हार कर नोएडा में 6 लोगों ने कर ली आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post