Kanpur News : कटे फटे नोट बदलने वाले कारोबारियों पर आईटी रेड

WhatsApp Image 2023 05 10 at 4.19.43 PM
Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2023 09:52 PM
bookmark
Kanpur News :  यूपी के कानपुर में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने करेंसी बदलने वाले दो कारोबारियों के घरों और दुकानों पर छापा मारा है। अब तक करीब एक करोड़ से अधिक की नकदी और 25 किलो चांदी बरामद होने की सूचना है। बीते 24 घंटे से आईटी की कार्रवाई जारी है। तीन दुकानें और 2 घरों पर छापेमारी यहां काफी मात्रा में नकदी होने की सूचना पर आईटी की टीम ने मारा छापा है। कलक्टर गंज के मोती बिल्डिंग के नीचे संजय जैन और धनीराम मार्केट शक्कर पट्टी में की दुकान है। मनोज गुप्ता की करेंसी बदलने की दुकानें हैं। उनका घर नौघडा में है। आयकर विभाग ने काफी ज्यादा नकदी एकत्र होने की सूचना पर उनके यहां छापा मारा है। इसमें दोनों की तीन दुकानें और 2 घरों पर छापेमारी चल रही है। दीवारों से सोना मिलने की सूचना सूत्रों के अनुसार संजय जैन की दुकान से बड़ी मात्रा में कैश के साथ चांदी भी बरामद हुई है। घर की दीवारों की भी तलाशी की जा रही है। यहां से बड़ी मात्रा में सोना मिलने की भी सूचना मिली है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है। झोले और अटैची में कैश पकड़ा आयकर विभाग के अधिकारी घर और दुकानों पर मिले कैश को दो बड़े झोले और एक बड़ी अटैची में जब्त कर साथ ले गए हैं। संजय जैन कैश की कोई भी जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद कैश को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। कैश में बड़ी संख्या में 20, 10, 50, 100 और 500 के नए नोट शामिल हैं। करेंसी बदलने का गढ़ है कानपुर कानपुर का नयागंज, कलक्टरगंज, शक्करपट्टी बाजार करेंसी बदलने के मामले में यूपी का बड़ा गढ़ माना जाता है। क्योंकि यहां मेवा और मसालों का बड़ा कारोबार है। यहां पूरे प्रदेश से व्यापारी आते हैं। ऐसे में व्यापारी भी बड़ी मात्रा में यहां सड़े-गले, कटे-फटे नोट बदल कर ले जाते हैं। व्यापारियों के मुताबिक नई करेंसी देने के नाम पर मोटा कमीशन यहां वसूला जाता है। 10 हजार रुपए के नए नोट के बदले 300 से 500 रुपए तक कमीशन लिया जाता है। शुभ कार्यों में नए नोट की जरूरत वाले लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। रेड में बड़ी मात्रा में नए नोट की गडि्डयां बरामद हुई हैं। ये शादी-ब्याह के सीजन में कमीशन लेकर देने के लिए मंगाई गई थीं। [caption id="attachment_88282" align="aligncenter" width="730"]Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes[/caption] हवाला कारोबार कनेक्शन की भी जांच कानपुर के पुराने बाजारों में हवाला कारोबार भी कई बार पकड़ा जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामद होने के बाद अधिकारी इस एंगल में भी जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बरामद कैश का सोर्स क्या है। इसके अलावा व्यापार में कैश का लेनदेन कैसे और कहां-कहां होता है। रेड की सूचना के बाद इस व्यापार से जुड़े सभी कारोबारी अंडरग्राउंड हो चुके हैं।

Noida News: नोएडा प्राधिकरण में 14 नए प्रबंधकों को मिली तैनाती

अगली खबर पढ़ें

Kanpur Crime News : बेटे ने किया बाप का कत्ल, पड़ोसी को फंसाया, हुआ खुलासा

WhatsApp Image 2023 05 10 at 4.07.57 PM
Kanpur Crime News: Son murdered father, framed neighbor, revealed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2023 09:47 PM
bookmark
Kanpur Crime News :  यूपी के कानपुर की नर्वल पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। युवक ने पिता की मारपीट और नशेबाजी को लेकर खेती बेचने से परेशान होकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पड़ोसी को फंसाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो बेटे की करतूत सामने आ गई। हत्याकांड का खुलासा करके आरोपी बेटे को नर्वल थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया।

Kanpur Crime News :

  पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस पड़ताल में खुला मामला एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को नर्वल थाना क्षेत्र करबिगवा निवासी राजू मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने जांच की तो परिवार पर की शक जाहिर हुआ। करीब 10 दिन की पड़ताल में पुलिस को बेटे के खिलाफ हत्या के पुख्ता साक्ष्य मिल गए। इसके बाद पुलिस ने राजू मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा उर्फ विन्स को अरेस्ट कर लिया। पिता से परेशान होकर की हत्या पुलिस पूछताछ में विनय फफक के रोने लगा। बोला पिता राजू मिश्रा बचपन से ही से ही मुझे दारू पीकर बुरी तरह मारते पीटते थे। कई बार उन्होंने मारपीट कर मेरे हाथ पैर तक तोड़ दिये थे। इतना ही नहीं मेरी पत्नी निर्मला को भी कई बार चप्पलों से इतना पीटा कि वह मुझे छोड़कर मायके चली गई और रिश्ता टूट गया। पिछले दो महीने से मेरे खेत बेचकर दारू पी रहे थे। विरोध करने पर 29 अप्रैल को मुझे और मेरी मां को जमकर पीटा और घर से बेदखल करने की धमकी दी। गमछे से गर्दन घोंटकर की हत्या बेटे ने बताया कि हम लोग दो वक्त की रोटी के लिए तबाह थे। पिता की हरकतों से आजिज होकर 29 अप्रैल की रात को ही वह जब शराब पीने के बाद घर के सामने ब्रह्मदेव चबूतरे पर लेटे थे तो गमछे से गर्दन घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुबह रोने का नाटक किया और पड़ोसी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। नर्वल थाने की पुलिस ने हत्यारोपी विनय मिश्रा को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। रंजिश के चलते फंसाने की कोशिश हत्यारोपी बेटे ने बताया कि काफी मना करने के बाद भी गांव के ही एक व्यक्ति ने पिता की नशेबाजी का फायदा उठाकर खेत खरीद लिया था। इस बात को लेकर मन में रंजिश थी और हत्या के बाद उसके खिलाफ तहरीर देकर फंसा दिया। परिजनों ने जांच की तो हत्या की एफआईआर में नामजद गांव के किसान के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिले। इसके चलते जेल भेजने से पहले मामले की जांच की जा रही थी और जांच के दौरान सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी बेटे विनय को अरेस्ट कर लिया।

Delhi High Court : झूठे बयान पर राहुल, अरविंद के खिलाफ याचिका पर सुनवाई सात अगस्त को

अगली खबर पढ़ें

Kanpur : ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं

WhatsApp Image 2023 05 10 at 9.01.46 AM
Kanpur : Sweet shop 'Thuggu Ke Laddoos'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2023 04:07 PM
bookmark
  Kanpur :  लड्डू हिन्दुओं की पारंपरिक मिठाई है पूजा पाठ से लेकर शादी ब्याह,तीज त्योहार सभी मे लड्डुओं का प्रयोग होता है ।कानपुर मे जब लड्डू की बात होती है तो 'ठग्गू के लड्डू' का जिक्र जरुर होता है । ये टैगलाइन "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं" मशहूर मिठाई की दुकान 'ठग्गू के लड्डू' की है ।इन लड्डुओं का दीवाना हर कोई है नेता हो या अभिनेता,अटल बिहारी वाजपेयी और अमिताभ बच्चन सभी इसे पसंद करते है ।

Kanpur :

  'ठग्गू के लड्डू' की दुकान के मालिक प्रकाश पांडेय बताते है कि उनके पिता राम अवतार पांडेय ने यह दुकान करीब 50 साल पहलें खोली थी।वे घाटमपुर ब्लॉक के परौरी गांव के निवासी थे।वे महात्मा गांधी के अनुयायी थे और उनकी सार्वजनिक सभाओं में रोज़ जाते थे।एक भाषण मे गांधी जी ने चीनी को सफेद जहर कहा था।गांधी जी की ये बात राम अवतार के जहन मे थी।उनके लड्डू चीनी से ही बनते थे इसलिये अपने ग्राहकों के प्रति ईमानदार रहने का फ़ैसला किया और ग्राहकों को चीनी के दुष्प्रभावों के बारे में चेतावनी देने के लिए अपनी दुकान का नाम ‘ठग्गू के लड्डू’ रख लिया।लोगो को पता हो की जो लड्डू वो खा रहे है वो चीनी के बनें हुए है और उससे उन्हें नुकसान हो सकता है । 'ठग्गू के लड्डू' और बदनाम कुल्फ़ी: 'ठग्गू के लड्डू' का नाम उस समय ज्यादा फेमस हुआ जब 2005 मे यहां फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग हुई थी।इस फिल्म मे मशहूर मिठाई की दुकान 'ठग्गू के लड्डू' को दिखाया गया था।इस समय मिठाई की दुकान मे दो चीजें फेमस है ।एक 'ठग्गू के लड्डू' दूसरा बदनाम कुल्फ़ी और दोनो ही चीजें स्वाद मे बेहतरीन है ।दुकान के मालिक का कहना है की जिसका नाम होता है वही बदनाम होता है,इसलिये उन्होनें अपनी कुल्फ़ी का नाम बदनाम कुल्फ़ी रखा है ।दूर-दूर से ग्राहक इसका स्वाद लेने आते है ।इसकी खासियत यह है कि कुल्फ़ी जमाई नहीं जाती है बल्कि नमक और बर्फ के बीच हैण्ड चर्न करके बनाई जाती है ।अधिक मिठाई रख कर क्वालटी और स्वाद से समझौता नही करना चाहतें है ।जितनी मिठाई रोज बनती है वो सारी बिक जाती है ।दूसरे दिन फिर ताज़ी मिठाई बनती है । लड्डू किस प्रकार बनते है: इनके लड्डू शुद्ध खोये और सूजी के बने होते है जिसमे काजू,पिस्ता,बादाम और किशमिश होती है ।यहां दो प्रकार के लड्डू मिलते है एक सादा और दूसरा ड्राई फ्रुट्स का बना हुआ।इन लड्डुओं की कीमत 420 रूपए से लेकर 600 रुपये तक हो सकती है ।बदनाम कुल्फ़ी एक दोने मे 44 रूपये मे मिलती है ।कुल्फ़ी ऐसी मलाईदार की जुबान मे रखते ही घुल जायें ।

UP News: घोड़ी पर चढ़ने से पहले दूल्हे ने दुल्हन को बुलाया और अचानक कर दिया ये काम