Wednesday, 15 January 2025

Lakhimpur Kheri: तिकोनिया कांड के गवाह के भाई पर हमला

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया कांड मामले में गवाह प्रभजीत सिंह के भाई पर हमला किया…

Lakhimpur Kheri: तिकोनिया कांड के गवाह के भाई पर हमला

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया कांड मामले में गवाह प्रभजीत सिंह के भाई पर हमला किया गया है। इस सिलसिले में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Lakhimpur Kheri

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिकोनिया थाने में शनिवार को दर्ज मामले में सर्वजीत सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि विकास चावला नामक व्यक्ति ने अपने साथियों की मदद से उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप के मुताबिक हमला शुक्रवार रात तिकोनिया कस्बे में तब किया गया जब वह अपने मित्र अनुज गुप्ता के एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने रविवार को बताया कि तिकोनिया मामले में गवाह प्रभजीत के भाई सर्वजीत पर एक मुंडन समारोह के दौरान हुए विवाद को लेकर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

सुमन ने बताया कि इस घटना का पिछले साल तीन अक्टूबर को हुए तिकोनिया कांड मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2021 को तिकोनिया गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अहम होगी AAP और AIMIM की भूमिका

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post