Saturday, 18 May 2024

Lucknow : जापानी होटलों से गुलजार होंगे यूपी के ये शहर, जानें क्या मिलेगी फैसेलिटी

Lucknow News जापान का मशहूर होटल समूह एचएमआई की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में…

Lucknow : जापानी होटलों से गुलजार होंगे यूपी के ये शहर, जानें क्या मिलेगी फैसेलिटी

Lucknow News जापान का मशहूर होटल समूह एचएमआई की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में 30 नए होटल स्थापित करने की योजना है। उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (एचएमआई) ने राज्य सरकार के साथ इस संबंध में 7200 करोड़ रूपयें के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

Lucknow News

जापान के प्रमुख शहरों में 60 से अधिक होटल संचालित कर रहे एचएमआई समूह के निदेशक (जन संपर्क) ताकामोतो याकोयामा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में पर्यटन संभावनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिशों से होटल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं।

याकोयामा ने कहा, “वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। यह हमारे लिए अनुकूल अवसर है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियां एचएमआई समूह को प्रोत्साहित करने वाली हैं। ऐसे में एचएमआई समूह आगरा, वाराणसी और अयोध्या सहित 30 प्रमुख स्थानों पर अपने होटल श्रंखला का विस्तार करेगा। इससे 10,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”

इससे पहले विदेश मंत्रालय में सलाहकार (जापान) प्रो. अशोक चावला ने ‘उत्तर प्रदेश में जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित सत्र में वर्ष 2000 से 2014 और 2014 से 2022 के अलग-अलग कालखंड में भारत और जापान के राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की तुलनात्मक चर्चा की।

निवेश सम्मेलन में जापानी दल का स्वागत करते हुए चावला ने उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल मिलने का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को जापान सरकार अथवा जापानी व्यापारिक समुदाय से संपर्क-संवाद में विदेश मंत्रालय की ओर से हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया।

यामानाशी हाइड्रोजन कंपनी के यामानाशी शिमिज़ू ने भारत और जापान के प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों के हवाले से दोनों देशों के मजबूत बीच सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया। वहीं दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने में अपनी कंपनी की ओर से प्रतिबद्धता भी जताई।

एचएमआई होटल में मिलने वाली सुविधाएं

पूरी तरह से एयर कंडीशनर कमरे, फाइव स्टार, कैशलेस सुविधा, स्वीमिंग पूल, ट्रेवलिंग सुविधा, वाई फाई, बिजनेस सेंटर, आदि

Chitrakoot : विधायक पति अब्‍बास अंसारी से मिलने गईं निकहत गिरफ्तार, जेल अधीक्षक समेत 8 निलंबित

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post