Big News / Tamil Nadu News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 यात्रियों को मौत हो गई। जबकि, 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने की घटना को लेकर दक्षिणी रेलवे की तरफ से 9360552608 और 8015681915 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं, आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है।
Big News in hindi
अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने की सूचना शनिवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मिली थी, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुछ पैसेंजर ट्रेन के कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर घुस गए थे। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तो वहीं, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो साफ दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है। कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं।
इस दौरान बगल के रेलवे ट्रेक से एक ट्रेन भी गुजर रही है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी तत्कला मौके पहुंच गई और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जल गया। खबर के मुताबिक, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लखनऊ स 65 तीर्थयात्री सवाल हुए थे।
Noida News : राजेश पायलट के पैतृक गांव में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस) आज सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर मदुरै पहुंची। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे, मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़े एक टूरिस्ट कोच में आग लग गई। जिस कोच में आग लगी उसमें तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश ये यात्रा कर रहे थे।
जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग किया तो उसमें आग लग गई। इसकी वजह से कोच में भी आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अधिकांश यात्री कोच से बाहर निकल गए। लेकिन, इस घटना में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अन्य 20 घायलों को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिणी रेलवे ने मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री ट्रेन में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे, जिसके कारण आग लगी। रेलवे के रूल के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंगर ले जाना सख्त मना है। Big News
मदुरै ट्रेन हादसा: सीएम योगी ने जताया दुःख, परिजनों को 2-2 लाख रूपए देने का किया ऐलान
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई। शनिवार सुबह हुए हादसे में यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा झुलस गए हैं। प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था। वहीं ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सीएम योगी बनाएं हैं नजर
सीएम योगी खुद घटना पर नजर बनाए हैं। हर पल की अपडेट ले रहे। रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए, इस पर नजर बनाए हैं। प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है।
ट्रेन की बोगी में सवार यूपी के यात्रियो की लिस्ट
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी। इसके बाद 5.45 बजे फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पाया गया। सिर्फ प्राइवेट कोच में ही आग लगी है। दूसरे कोच तक आग फैलने से बचा लिया गया। इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
Delhi NCR Lockdown : नोएडा, दिल्ली NCR में 3 दिन का लॉकडाउन, जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।